विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में होगा मुख्य कार्यक्रम। जेएनयू के कुलाधिपति एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारास्वत बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल। इस वर्ष 712 विद्यार्थियों को मिलेगी डॉक्टरेट की उपाधि।
वनांचल
एक्सप्रेस ब्यूरो
वाराणसी। सर्व शिक्षा की राजधानी के नाम से मशहूर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) का 105वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में आज सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। जेएनयू के कुलाधिपति एवं नीति आयोग के सदस्य पद्मभूषण डॉ. विजय कुमार सारास्वत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 13,650 विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की जाएंगी। समारोह में विद्यार्थियों को 556 मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान ये जानकारियां दीं।
इस दौरान
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने मुख्य कार्यक्रम के दौरान 29 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की जिसमें दो को
चांसलर मेडल और दो को दिवंगत महाराजा विभूति नारायण सिंह गोल्ड मेडल से नवाजा
जाएगा।
इस समारोह के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल किसी शैक्षणिक उपाधि के पूर्ण होने का औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह छात्र जीवन का एक निर्णायक क्षण है जो वर्षों की श्रम साधना के अंत और एक नई यात्रा की शुरुआत को दर्शाता है।
परीक्षा
नियंत्रक और कला संकाय की अध्यक्ष प्रो. सुषमा घिल्डियाल ने समारोह के बारे में
विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुल 13,650 विद्यार्थियों
को उपाधि वितरित किए जाएंगे जिसमें से करीब 11,000 विद्यार्थियों
ने व्यक्तिगत रूप से उपाधि लेने के लिए सहमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि 7,449
विद्यार्थियों को स्नातक उपाधि, 5,484 विद्यार्थियों
को स्नातकोत्तर उपाधि, 712 विद्यार्थियों को पीएचडी उपाधि,
चार विद्यार्थियों को एमफिल उपाधि और एक विद्यार्थी को डॉक्टर ऑफ
साइंस की उपाधि वितरित की जाएगी। समारोह के दौरान कुल 556 मेडल
वितरित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि गत 8 दिसम्बर को
हुई अकादिक परिषद की बैठक में सभी उपाधियों, मेडल्स और
पुरस्कारों को अनुमोदित कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you for comment