मंगलवार, 18 जुलाई 2017

BHU: डॉ. शोभना नर्लिकर के खिलाफ लामबंद हुए ये शिक्षक, देखिए सूची

कला संकाय प्रमुख और पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रो. कुमार पंकज के पक्ष में कला संकाय के अधीन विभिन्न विभागों के 65 शिक्षकों ने गत 15 जुलाई को हस्ताक्षर अभियान चलाकर लामबंदी की थी और कुलपति को डॉ. नर्लिकर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी...
वनांचल न्यूज नेटवर्क
वाराणसी। ब्राह्मणवादी व्यवस्था की पोषक और पिछड़ा-दलित उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में शिक्षकों की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. शोभना नर्लिकर के खिलाफ कला संकाय के विभिन्न विभागों के 65 शिक्षकों ने पिछले दिनों कुलपति को एक हस्ताक्षरित पत्र देकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। साथ ही उन्होंने ऐसा नहीं करने पर धरना-प्रदर्शन करने की धमकी भी दी।

गुरुवार, 13 जुलाई 2017

UGC की नीतियों के खिलाफ छात्रों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार नहीं कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क

वाराणसी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) साल में एक बार कराये जाने तथा शोध के लिए सीटों की संख्या कम किये जाने के विरोध में भगत सिंह छात्र मोर्चा के बैनर तले छात्रों ने वृहस्पतिवार को लंका स्थित बीएचयू गेट के सामने प्रतिरोध मार्च निकाला। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार से इन मामलों को पूर्व की तरह लागू करने की मांग की। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे यूजीसी और सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे। 

मंगलवार, 11 जुलाई 2017

BHU: जातिगत उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी के लिए छात्रों ने घेरा लंका थाना

पीड़ित असिस्टेंट प्रोफेसर की अगुआई में छात्रों ने लंका स्थित बीएचयू गेट से निकाला प्रतिरोध मार्च।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कला संकाय के डीन और पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को लंका स्थित बीएचयू गेट पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बीएचयू गेट से लंका थाने तक प्रतिरोध मार्च किया और थाने का घेराव भी किया।

सोमवार, 10 जुलाई 2017

ये किसानों की आत्महत्या नहीं है, नीतिगत हत्या हैः प्रो. दिवाकर

भगत सिंह-अंबेडकर विचार मंच की ओर से आयोजित परिचर्चा में शिक्षा, रोजगार, बाजार, जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। मध्य प्रदेश के मंदसौर में जो हुआ। महाराष्ट्र समेत देश के कोने-कोने में जो किसानों के साथ हो रहा है। वह बहुत ही चिंतनीय है। किसानों की हत्या को लोग आत्महत्या कह रहे हैं। यह शब्दावली बदलनी होगी। ये किसानों की आत्महत्या नहीं है। ये नीतिगत हत्या है।

रविवार, 9 जुलाई 2017

BHU पत्रकारिता विभाग में वंचित वर्ग की शिक्षिका का उत्‍पीड़न, हिंदी के प्रोफेसर कुमार पंकज पर संगीन FIR


"साले हरामखोर महाराष्‍ट्र के निचली जाति के दलित साले चमारन आ रहे… औकात में रहोबोलेवरना तुमको मार डालूंगा। सबके सामने बोले… मुझे सौ बार बोला उन्‍होंने तुम्‍हारी औकात ही नहीं है प्रोफेसर की… चार साले झाड़ू लगाओगे।
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में है। बीएचयू के कला संकाय के डीन, पत्रकारिता विभाग के प्रभारी और हिंदी के वरिष्‍ठ अध्‍यापक डॉ. कुमार पंकज के खिलाफ़ शनिवार की दोपहर बनारस के लंका थाने में एक एफआइआर दर्ज हुई है। एफआइआर पत्रकारिता विभाग की रीडर डॉ. शोभना नर्लिकर ने करवायी है जो बीते 15 साल से यहां पढ़ा रही हैं। मामला आइपीसी की धारा 504, 506 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 की धारा 3(1)(डी) के तहत दर्ज किया गया है। डॉ. नर्लिकर का आरोप है कि डॉ. कुमार पंकज ने उनके साथ अपशब्‍दों का इस्‍तेमाल किया है, जातिसूचक गालियां दी हैं और जान से मारने की धमकी दी है।

कार में जलने वाले ब्राह्मण नहीं, बदमाश थे, जानिये किस पर थे कितने मुकदमे

रायबरेली के पूर्व विधायक अखिलेश सिंह ने प्रेस कांफेंस कर कहा है कि अपटा की घटना में ब्राह्मण नहीं अपराधी मारे गए, जिन्होंने मारा वे इंसान थे
वनांचल न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। रायबरेली के अपटा गांव का सच अब सामने आने लगा है। सामंतवादी मीडिया ने भले ही अखबारों और टीवी चैनलों पर इसकी हकीकत दिखानी बंद कर दी है, लेकिन सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया (वेबसाइटों) द्वारा अब वह सबकुछ सही तरीके से सामने आ रहा है कि वहां पर सच्चाई क्या थी। इस सच को वहां के वे लोग भी बयां कर रहे हैं जो स्थानीय हैं और बरसों तक इस हकीकत को देख रहे थे।

शनिवार, 8 जुलाई 2017

काजू की बर्फी और कैमरे का टच, यही भाजपा सरकार के स्कूल चलो अभियान का सच

रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के बहुअरा (बंगला) स्थित प्राथमिक विद्यालय के बरामदे तक सिमटा भाजपा विधायक अनिल मौर्य का सर्व शिक्षा अभियान। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल और खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव ने भी की खानापूर्ति। स्कूलों में बच्चों के पंजीकरण के लिए ग्रामीणों से नहीं हुई संवाद की पहल।  
by शिव दास प्रजापति
रकारी विद्यालय की छत, सरस्वती प्रतिमा पर मालार्पण, दीप प्रज्वलन, छात्रों का तिलक, काजू की बर्फी, हलवे का भोग, छोटा-सा भाषण और कैमरों का टच। ऐसा ही है भाजपा की योगी सरकार के स्कूल चलो अभियान का सच। जी हां! यह कोई काल्पनिक स्क्रिप्ट नहीं है। यह रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के बहुअरा (बंगला) स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत के नीचे बेसिक शिक्षा विभाग और सूबे की सत्ताधारी भाजपा द्वारा गत 4 जुलाई को संयुक्त रूप से चलाया गया "स्कूल चलो अभियान" का नजारा है।

गुरुवार, 6 जुलाई 2017

सोनभद्र में खुलेंगी ESIC की सात डिस्पेंसरीज

निगम जिला प्रशासन को अनपरा, रेनूसागर, शक्तिनगर, बीजपुर, ओबरा, डाला और चुर्क में भूमि आबंटित करने के लिए लिख चुका है पत्र।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
अनपरा (सोनभद्र)। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अपने यहां बीमित कर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए जिले में सात स्वास्थ्य केंद्र (डिस्पेंसरी) खोलेगा। निगम के राज्य निदेशक के दावों पर विश्वास करें तो इन डिस्पेंसरियों को खोलने का निर्णय हो चुका है। बस उनके लिए जिला प्रशासन की ओर से भूमि आबंटित होने की देर है।

UP में फिर हुआ 25 IAS अधिकारियों का तबादला, कुमार कमलेश बने माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव

सुधीर कुमार दीक्षित का स्थानांतरण निरस्त। आयुष विभाग के सचिव बने रहेंगे। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बार उसने 25 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है जिसमें नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव कुमार कमलेश को स्थानांतरित करते हुए उन्हें माध्यमिक शिक्षा विभाग में उसी पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा उन्हें होमगार्ड विभाग के प्रमुख सचिव पद पर यथावत बनाए रखा गया है....

मंगलवार, 4 जुलाई 2017

विधायक अनिल मौर्या ने सर्व शिक्षा अभियान में की शिरकत, ड्रेस और किताब पाकर चहके छात्र

रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के बहुअरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम ।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र।  रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत बहुअरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज बेसिक शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें घोरावल विधायक अनिल मौर्या ने शिरकत की और छात्रों को ड्रेस व किताबें बांटी।

रविवार, 2 जुलाई 2017

खबर का असरः हटाये गए प्रभुराम चौहान, राज शेखर सिंह बने सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक

प्रभु राम चौहान
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हाईस्कूल की मान्यता हासिल करने वाले विद्यालयों की जांच में हीलाहवाली पर केंद्रित वनांचल एक्सप्रेस की रिपोर्टों पर शासन ने गिराई गाज। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभुराम चौहान प्रतिक्षारत।  
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
इलाहाबाद। सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार और अनियमितता पर केंद्रित वनांचल एक्सप्रेस की रिपोर्टों पर शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शासन ने प्रभुराम चौहान को सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक पद से हटाकर प्रतिक्षारत कर दिया है और उनकी जगह राज शेखर सिंह को सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर नई तैनाती दी है। राज शेखर सिंह अभी इलाहाबाद स्थित शिक्षा निदेशालय में सहायक शिक्षा निदेशक पद पर तैनात हैं।

शनिवार, 1 जुलाई 2017

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिल्ली सचिवालय के सामने दिया धरना, रिंग रोड किया जाम

3 जुलाई से सिविल लाइन्स स्थित केजरीवाल आवास के बाहर धरना देंगी आँगनवाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकायें। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क 
नई दिल्ली |  दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से नाराज हजारों आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर घण्टों तक राजघाट के नज़दीक रिंग रोड़ का चक्का जाम किया। मांगे नहीं माने जाने पर उन्होंने 1 जुलाई को अपने-अपने इलाके के विधायकों का घेराव करने की चेतावनी दी।  

बुधवार, 28 जून 2017

सोनभद्र में भाजपा सांसद की निधि से निर्मित शौचालयों में करोड़ों का घोटाला!

रॉबर्टसगंज के भाजपा सांसद छोटे लाल खरवार ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत फर्जी संस्था ग्रामोदय शिक्षण संस्थान बहुअराके नाम अनुमोदित किया तीन लाख पचास हजार रुपये। बहुअरा निवासी हरिनारायण और नदी की संयुक्त भूमि पर बना मानक विहीन शौचालय। ग्रामोदय शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहुअरा के संचालक हरिदास खत्री के कब्जे में शौचालय। शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई।   
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र। संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत स्थानीय भाजपा सांसद की निधि से निर्मित शौचालयों में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता के दावों और स्थलीय हकीकत पर गौर करें तो शौचालय निर्माण के लिए सांसद निधि से ऐसे फर्जी संस्थाओं को लाखों रुपये दे दिये गये जो वास्तविकता में हैं ही नहीं। ऐसे लाभार्थियों में कुछ ऐसी भी कागजी संस्थाएं हैं जिनके पास ना भूमि है और ना ही भवन।

मंगलवार, 27 जून 2017

ये धर्म है, शब्द है या फिर संस्कृति...

ये धर्म है, शब्द है या फिर संस्कृति। जो भी हो, इनसे मेरा वास्ता तकरीबन दस साल का है। अजान के बारे में पहली बार अपै्रल 2008 में तब मालूम चला जब मड़ियाहूं के मरहूम मौलाना खालिद मुजाहिद की आतंकवाद के नाम पर की गई गिरफ्तारी के बाद देर शाम के एक प्रोग्राम के दौरान एकाएक माइक बंद करने को कहा गया। तो मालूम चला की मस्जिद से वक्त-वक्त पर निकलने वाली आवाज अजान के वक्त तेज आवाज नहीं करनी चाहिए। यहीं पहली बार खालिद के चचा जहीर आलम फलाही ने फजर-मगरिब जैसे शब्दों से भी परिचय कराया।
राजीव यादव
19 सितंबर 2008 को जब बाटला हाउस में फर्जी मुठभेड़ हुई, रमजान चल रहा था। उसको लेकर जो इमोशनल सेंटीमेंट संजरपुर, सरायमीर समेत पूरे आजमगढ़ में दिखा। उससे मालूम चला कि यह धार्मिकता के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। कितना महत्वपूर्ण है, इस बात के बारे में 2013 में खालिद मुजाहिद की मौत के बाद के धरने के दौरान रमजान पड़ जाने के दौरान मालूम चला।

सोनभद्र में शिक्षा माफियाओं के आगे नतमस्तक हुई भाजपा सरकार

रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के बहुअरा में बिना मान्यता नर्सरी और
इंटमीडिएट की कक्षाओं के संचालन का लगा बैनर।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में घूसखोरी के बल पर हो रहा फर्जीवाड़ा। वर्षों से जमे बाबुओं और अधिकारियों ने मानकों की अनदेखी कर सैकड़ों विद्यालयों को दिलाई मान्यता। शिकायत के वर्षों बाद भी नहीं हुई कार्रवाई। जिले में संचालित हो रहे हजारों फर्जी स्कूल।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र। शिक्षा माफियाओं और जिला प्रशासन के गठजोड़ के आगे सूबे की भाजपा सरकार नतमस्तक हो गई है। जिले में शिक्षा माफिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए धड़ल्ले से फर्जी स्कूलों का संचालन कर रहे हैं तो संबंधित विभागों के अधिकारी उनके पक्ष में दलीलें पेश कर रहे हैं। शिकायत के वर्षों बाद भी वे फर्जी ढंग से संचालित स्कूलों और उसके प्रबंध-तंत्र पर कार्रवाई करने की जरूरत महसूस नहीं कर रहे।

बुधवार, 7 जून 2017

मध्य प्रदेश में किसानों की हत्या के विरोध में वाराणसी में निकला विरोध मार्च

ज्वाइंट एक्शन कमेटी, बीएचयू के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों ने बीएचयू गेट से असि घाट तक निकाला मार्च।
वनांचल न्यूज नेटवर्क
वाराणसी। मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों की हत्या के विरोध में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों लंका स्थित बीएचयू गेट से असि घाट तक विरोध मार्च निकाला। साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार समेत राज्य की शिवराज चौहान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गुरुवार, 1 जून 2017

भाजपा नेता के स्कूल की होगी जांच, डीआईओएस ने गठित की कमेटी

जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक सप्ताह के अंदर मांगी जांच आख्या लेकिन निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी शुरू नहीं हुई जांच।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत बहुअरा निवासी भाजपा नेता द्वारा जाली दस्तावेजों के आधार पर हाई स्कूल की मान्यता हासिल करने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने भूमि से जुड़े विवाद की जांच रॉबर्ट्सगंज तहसील के उप-जिलाधिकारी को सौंप दी है। वहीं, स्कूल की मान्यता से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए राजकीय इंटर कॉलेज, दुद्धी के प्रधानाचार्य और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी की संयुक्त जांच टीम गठित की है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने संयुक्त जांच टीम को एक सप्ताह के अंदर जांच आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया है।

मंगलवार, 30 मई 2017

भाजपा नेता ने जाली दस्तावेजों पर ली हाईस्कूल की मान्यता, लीपा-पोती में जुटे अधिकारी

विद्यालय का संचालन करने वाली संस्था के नाम शासन द्वारा निर्धारित भूमि अथवा भवन नहीं पर भी माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने दी मान्यता। शिकायत के दो साल बाद भी अधिकारियों ने विद्यालय की नहीं की जांच। जिला विद्यालय निरीक्षक के पास एक साल से लंबित है जांच आख्या।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और गुण्डाराज के मुद्दे पर सत्ता में आई भाजपा सरकार खुद के भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई करने से कतरा रही है। जिले के एक भाजपा नेता ने जाली दस्तावेजों के सहारे माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से हाईस्कूल स्तर के विद्यालय संचालन की मान्यता हासिल कर ली लेकिन राज्य सरकार के नुमाइंदे उसके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की जरूरत महसूस नहीं की। शिकायतकर्ता ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मुख्यमंत्री तक मामले की शिकायत की लेकिन किसी भी अधिकारी एवं सरकार के नुमाइंदों ने मामले की बिन्दुवार जांच कराने की हिम्मत नहीं दिखाई। महकमे के दस्तावेजों पर गौर करें तो मामले की जांच पिछले एक साल से जिला विद्यालय निरीक्षक के पास लंबित है।

बुधवार, 24 मई 2017

सोनभद्र में कागज पर संचालित स्कूलों को बेसिक विभाग ने दी मान्यता, शासन खामोश

शिकायत के बाद भी नहीं की कार्रवाई। जांच के नाम पर अधिकारी कर रहे खानापूर्ति। छह महीने बीतने के बाद भी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने निदेशालय को नहीं भेजी जांच आख्या।
वनांचल न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही फर्जी स्कूलों के संचालन पर रोक लगाने का दावा कर रही हो लेकिन सूबे में धड़ल्ले से फर्जी स्कूली का संचालन हो रहा है और विभागीय अधिकारी इसमें शिक्षा माफियाओं का बखूबी साथ निभा रहे हैं। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज विकास खण्ड में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। संस्था अथवा विद्यालय के नाम भूमि अथवा पंजीकृत भवन लीज नहीं होने के बाद भी जिला बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्तर के दो विद्यालयों को मान्यता प्रदान कर दी और ये विद्यालय कागज पर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। इतना ही नहीं, शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने विद्यालय संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जवाब में उन्होंने अपनी जांच आख्या में शिकायतकर्ता की नियत पर ही सवाल उठा दिया।

रविवार, 16 अप्रैल 2017

भाजपा विधायक को सुरक्षा दिलाने के लिए पुलिस ने नाबालिग को बनाया बालिग, खूंखार कैदियों के साथ भेजा जेल

विधायक साधना सिंह
नाबालिग के परिजनों ने विधायक और पुलिस पर साज़िश के तहत फंसाने का लगाया आरोप।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। चंदौली पुलिस द्वारा नाबालिग को बालिग बनाकर खूंखार कैदियों के साथ जेल भेजने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपों की मानें तो पुलिस ने भाजपा की क्षेत्रीय विधायक को सुरक्षा और पब्लिसिटी दिलाने के लिए इसे अंज़ाम दिया है।

मंगलवार, 7 मार्च 2017

BJP का सियासी दांवः जीत कर भी हार जाएंगे यूपी के आदिवासी

फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश में पहली बार आदिवासियों के लिए आरक्षित दुद्धी और ओबरा विधानसभा सीटों का निर्वाचन हो सकता है रद्द। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा 'संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन आदेश-2008’ में किया गया संशोधन संवैधानिक रूप से मान्य नहीं!
reported by शिव दास

लखनऊ। लोकसभा चुनाव-2014 के बाद केंद्र की सत्ता में आई भाजपा के सियासी दांव में यूपी के आदिवासी एक बार फिर फंस सकते हैं। सूबे में जारी विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित विधानसभा सीटों पर ताल ठोंक रहे आदिवासियों की जीत कर भी हार जाने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में पहली बार आदिवासियों के लिए आरक्षित दुद्धी और ओबरा विधानसभा सीटों का चुनाव भविष्य में कभी भी रद्द हो सकता है क्योंकि केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा 'संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन आदेश-2008’ में किया गया संशोधन संवैधानिक रूप से मान्य नहीं है! हालांकि यह 'संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन आदेश-2008' और 'संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधित्व का पुनःसमायोजन (तीसरा) विधेयक-2013’ के आलोक में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर निर्भर करेगा।

मंगलवार, 24 जनवरी 2017

वनांचल में बीजेपी ने नये चेहरों पर लगाया दांव, घोरावल से अनिल मौर्या को टिकट

रॉबर्ट्सगंज से भूपेश चौबे, चुनार से अनुराग सिंह, चकिया (सुरक्षित) से शारदा प्रसाद, मिर्जापुर से रत्नाकर मिश्रा और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को मिला टिकट। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के वनांचल इलाकों में एक तरफ नये चेहरों पर दांव लगाया है तो दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कुछ महीनों पहले पार्टी का दामन पकड़ने वाले पिछड़े वर्ग के नेता पर भी भरोसा जताया है।

पूर्वांचल के नर्सिंग स्कूलों में उड़ रही श्रम कानूनों की धज्जियां, विभाग खामोश

फाइल फोटो
अर्न लीव, मेडिकल लीव, मैटर्निटी लीव, पीएफ, ईएसआईसी, वार्षिक बोनस आदि की सुविधाओं समेत निर्धारित वेतनमान से वंचित हैं शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी।  
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग कर्मचारियों की बढ़ती मांग पूर्वांचल में शिक्षा-माफियाओं और निजी अस्पताल के संचालकों के लिए धन-उगाही का गोरखधंधा बन गई है। वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में सैकड़ों ऐसे नर्सिंग स्कूल संचालित हो रहे हैं जो इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी), नई दिल्ली के मानकों और श्रम कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। अगर केवल श्रम कानूनों के अनुपालन की बात करें तो इसमें पूर्वांचल के सभी नर्सिंग स्कूल फिसड्डी साबित हो रहे हैं।

सोमवार, 23 जनवरी 2017

अखिलेश की साइकिल में ये भरेंगे वनांचल की हवा

उत्तर प्रदेश की आदिवासी बहुल दुद्धी विधानसभा सीट पर पूर्व राज्य मंत्री विजय सिंह गोंड को अपना उम्मीदवार बना सकती है सपा। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी की सड़कों पर साइकिल की रफ्तार वनांचल की हवा के बिना धीमी पड़ सकती है। इससे बचने के लिए समाजवादी पार्टी ने इन इलाकों में कुछ मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया है तो कुछ नये हाथों में एयर पंप की कमान सौंपी है।

रविवार, 22 जनवरी 2017

मुलायम की गैर-मौजूदगी में अखिलेश ने जारी किया घोषणा-पत्र, महिलाओं को बंटेगा प्रेशर कुकर

कानपुर ,आगरा, मेरठ और वाराणसी में दौड़ेगी मेट्रो। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज विधानसभा चुनाव-2017 के लिए पार्टी का घोषणा-पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने लोकलुभावन वादों के साथ सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को निःशुल्क प्रेशर कुकर मुहैया कराने का वादा किया है।

शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

राजनीतिक चकल्लस में फंसे आदिवासी, दुद्धी और ओबरा सीट को लेकर नोटिस जारी

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
इलाहाबाद। चुनाव आयोग द्वारा सोनभद्र की दुद्धी और ओबरा विधानसभा सीट को आदिवासियों के लिए आरक्षित करना महंगा पड़ सकता है. ये दोनों सीटें फिर राजनीतिक चकल्लस में फँस सकती हैं. ओबरा सीट से सामान्य सीट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कुछ लोगों की याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस मामले में चुनाव आयोग से मंगलवार तक जवाब माँगा है। याचिकाकर्ता और कांग्रेस नेता पंकज मिश्रा ने फेसबुक पर यह जानकारी दी है।

भाजपा को झटका, पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड ने थामा सपा का दामन

आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले विजय सिंह गोंड  सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट से 27 सालों तक विधायक और पूर्ववर्ती मुलायम सरकार में राज्य मंत्री  भी रहे हैं। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क 
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी को झटका देते हुए पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री विजय सिंह गोंड ने घर वापसी कर ली है। उन्होंने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में फिर से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप की पात्रता में एससी, एसटी और ओबीसी की रियायत खत्म, सड़कों पर उतरे शोधार्थी

वाराणसी में शोधार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप की पात्रता में एससी, एसटी और ओबीसी को मिल रही रियायत खत्म कर दी है। इन वर्गों के अभ्यर्थियों को भी अब सामान्य वर्ग के बराबर अंक हासिल (60 प्रतिशत) करने पर ही इस फेलोशिप का लाभ मिलेगा। आयोग ने पात्र अभ्यर्थियों से आगामी 16 जनवरी – 14 फरवरी के बीच आयोजित बैठक में दावा प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया है। वहीं यूजीसी के इस फैसले के खिलाफ आरक्षित वर्ग के शोधार्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। साथ ही वे मामले में याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं।

रविवार, 8 जनवरी 2017

सोनभद्र की दुद्धी और ओबरा सीट को छोड़कर बसपा ने सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार

चुनाव प्रचार के दौरान बसपा उम्मीदवार बीना सिंह
घोरावल से बीना सिंह, रॉबर्ट्सगंज से सुनील सिंह यादव, मड़िहान से अवधेश सिंह पटेल और सैयदराजा से श्यामनारायण सिंह उर्फ विनित सिंह को मिला टिकट। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को सोनभद्र की दुद्धी और ओबरा विधानसभा सीट को छोड़कर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए। दुद्धी और ओबरा सीट पर उम्मीदवारों का फैसला सामान्य अथवा अनुसूचित जनजाति वर्ग (एसटी) के आरक्षण को लेकर फंस गया है। बसपा की प्रदेश कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई है।

बुधवार, 4 जनवरी 2017

सावित्री बाई फूले की जलाई ज्योति से टूटीं ‘ब्राह्मणवादी बेड़ियां’

भारत की पहली महिला शिक्षिका की 186वीं जयंती के मौके पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने आरएसएस पर किया हमला। महाराष्ट्र के किसान नेता अविनाश काकड़े ने कहा, आरएसएस मतलब सारस्वत ब्राह्मणों के गढ़ की शाखा तो वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. चौथी राम यादव ने आरएसएस को बताया भारत का सबसे आतंकवादी गिरोह। डॉ. भीम राव राजनैतिक चिंतक चौधरी राजेंद्र ने अंबेडकर की विचारधारा को बताया कार्ल मार्क्स और आरएसएस की विचारधारा से आगे तो समाजवादी विचारक अफलातून देसाई ने सावित्री बाई फूले की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाये जाने की मुखर की आवाज़। अंबेडकर के विचारों की पृष्ठभूमि में बहुजनों ने आदिवासी नेता जयपाल सिंह मुंडा और एकलव्य को भी किया नमन।

सोमवार, 2 जनवरी 2017

विंध्य इंडेन गैस मामले में निदेशालय ने मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, मची खलबली

भारत सरकार के केंद्रीय सचिवालय के अधीन कार्यरत लोक शिकायत विभाग के निदेशक सजल बी. मंडल ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के निदेशक (एचआर/पीजी) वर्गीज चेरियन को लिखा पत्र।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर के सिविल लाइन रोड स्थित विंध्य इंडेन गैस सर्विस के डिस्ट्रीब्यूटरशिप में मिली गड़बड़ी को लेकर भारत सरकार के लोक शिकायत निदेशालय ने कड़ा रुख अपनाया है। निदेशालय ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के निदेशक को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई रिपोर्ट तलब किया है। इससे कंपनी के अधिकारियों समेत गैस एजेंसी के संचालकों में खलबली मच गई है और वे मामले को रफा-दफा करने के लिए शिकायतकर्ताओं पर दबाव बना रहे हैं और उनसे गैस एजेंसी की सेवा से संतुष्ट होने का हस्ताक्षर कराने में जुट गए हैं।

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय अधिकारी की मिलीभगत से चल रहा विंध्य इंडेन गैस सर्विस का गोरखधंधा

-इंडेन गैस उपभोक्ताओं ने लगाया आरोप, ̒अवैध वसूली और एलपीजी गैस की कालाबाजारी में मिर्जापुर परिक्षेत्र के विपणन अधिकारी प्रभात सिंह आरोपी डिस्ट्रीब्यूटर की कर रहे मदद̕ ।
-विपणन अधिकारी ने शिकायतकर्ता उपभोक्ताओं से बात किये बिना ही भेज दी उनकी संतुष्टि की रपट।

वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र। घोरावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सपा विधायक रमेश चंद्र दुबे के संरक्षण में संचालित विंध्य इंडेन गैस सर्विस की अवैध वसूली और कालाबाजारी के गोरखधंधे में इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की मिलीभगत का मामला सामने आया है। इंडेन गैस उपभोक्ताओं की बार-बार शिकायतों के बाद भी विपणन अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया और इंडियन ऑयल के उच्चाधिकारियों को उनके संतुष्ट होने की रपट भेज डिस्ट्रीब्यूटर के अवैध वसूली के गोरखधंधे को सही ठहराया। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की मिलीभगत का मामला कंपनी द्वारा गठित दो अधिकारियों की संयुक्त जांच रपट के अंशों से उजागर हुआ । जांच रपट से साफ है कि विंध्य इंडेन गैस सर्विस ने इंडेन एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के नियमों में अनियमितता बरती है जिसमें शिकायतकर्ता उपभोक्ताओं के आरोप भी शामिल हैं।

मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

सपा विधायक के संरक्षण में संचालित गैस एजेंसी में मिली गड़बड़ी, नोटिस जारी

 -उपभोक्ताओं की शिकायत पर इंडियन ऑयल ने रॉबर्ट्सगंज स्थित विंध्य इंडेन गैस सर्विस की कराई थी जांच।
-जबरदस्ती एलपीजी गैस चुल्हा और ट्रॉली देने, ओवरचार्ज करने, कैशमेमो रसीद नहीं देने, एलपीजी युक्त सिलेंडर नहीं तौलने आदि का आरोप।
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र)। सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के घोरावल विधायक रमेश चंद्र दुबे के संरक्षण में संचालित विंध्य इंडेन गैस सर्विस के डिस्ट्रीब्यूटरशिप में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली है। मामले को गंभीरता से लेते हुए इंडियन ऑयल के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने एजेंसी मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जवाब मिलने पर कंपनी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

शुक्रवार, 4 नवंबर 2016

RSS का सिर्फ राष्ट्र तोड़ने में रहा योगदानः तीस्ता सीतलवाड़

'शैक्षणिक संस्थानों के मूलभूत ढाँचे पर आरएसएस का हमला ' विषयक जनसभा में वक्ताओं ने BHU के कुलपति पर बोला हमला। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क

वाराणसी। सामाजिक संस्था 'ज्वाइंट एक्शन कमेटी' ने शुक्रवार को लंका स्थित बीएचयू द्वार के पास 'शैक्षणिक संस्थानों के मूलभूत ढाँचे पर आरएसएस का हमला ' विषयक जनसभा का आयोजन किया जिसमें वक्ताओं ने बीएचयू कुलपति और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। 

पठानकोट हमले की रिपोर्टिंग के लिए NDTV INDIA पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अंतर-मंत्रालयी समिति के संस्तुतियों के आधार पर जारी किया आदेश। 9 नवंबर, 2016 को 1 बजे प्रभावी होगा आदेश। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने एनडीटीवी इंडिया को एक दिन अपने कार्यक्रमों का प्रसारण बंद रखने का आदेश दिया है। चैनल पर यह प्रतिबंध जनवरी में पठानकोट एयरबेस हमले की रिपोर्टिंग और उसके प्रसारण के लिए लगाया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने आदेश में चैनल की रिपोर्टिंग को 'सामरिक रूप से संवेदनशील' कहा है। सरकार का यह आदेश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अंतर-मंत्रालयी समिति की सिफारिशों के आधार पर जारी किया गया है।

गुरुवार, 3 नवंबर 2016

फाइबर, पन्नी और थर्माकोल के सामानों पर रोक के लिए कुम्हारों ने भरी हुंकार

रेल सहित सभी सरकारी विभागों में मिट्टी के बर्तन की खरीद का कोटा तय करने की मांग की। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। फाइबर, पन्नी और थर्माकोल के सामानों से पैदा हो रही बेरोजगारी और वातावरण में फैल रहे प्रदूषण से नाराज पूर्वांचल के सैकड़ों कुम्हारों और दोना पत्तल के कर्मकारों ने बृहस्पतिवार को शास्त्री घाट पर प्रदर्शन किया और सरकार से इन्हें पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की।

बुधवार, 2 नवंबर 2016

पुलिस की पिटाई से रिहाई मंच के महासचिव का सिर फटा, हालत गंभीर

भोपाल में कथित पुलिस मुठभेड़ में आठ कैदियों की सामुहिक हत्या में सरकार और पुलिस की भूमिका को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे थे कार्यकर्ता। 
वनांचल न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भोपाल में कथित पुलिस मुठभेड़ में जेल से फरार आठ कैदियों की सामुहिक हत्या के खिलाफ स्थानीय जीपीओ के सामने प्रदर्शन कर रहे रिहाई मंच के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बुधवार को जमकर लाठियां भांजी जिसमें संगठन के महासचिव राजीव यादव समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मंच के महासचिव राजीव यादव को इस कदर पीटा कि उनका सिर फट गया। उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं मंच के कार्यकर्ता शकील कुरैशी भी घायल हुए हैं।

बुधवार, 12 अक्तूबर 2016

भाजपा सांसद ने जनगणना-2011 के एसटी आंकड़ों को बताया फर्जी

कहा- उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने साजिश के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की संख्या को कम दर्शाया।
वनांचल न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज (एससी) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद और भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष छोटे लाल खरवार ने भारत के महा-रजिस्ट्रार और जनगणना आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी जनगणना-2011 के अनुसूचित जनजातियों के आंकड़ों को फर्जी बताया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी आरोप लगाया है कि उसने साजिश के तहत जनगणना-2011 के आंकड़ों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के आंकड़े को कम करके दिखाया। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधित्व का पुनःसमायोजन अध्यादेश-2013 या उससे संबंधित कोई विधेयक संसद में पेश नहीं करेगी।

सोमवार, 26 सितंबर 2016

युवा कथाकार मनीष ‘आवारा’ ने ‘वापसी’ से शुरू किया साहित्यकार का सफर

रीडिंग रूम्स पब्लिकेशन, नई दिल्ली और वनांचल लेखक एवं पत्रकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में मैदागिन स्थित काशी पत्रकार संघ के पराड़कर स्मृति भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहानी-संग्रह वापसी का हुआ विमोचन।

वनांचल न्यूज़ नेटवर्क

वाराणसी। मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति सभागार में 'वनांचल लेखक एवं पत्रकार मंच' तथा 'रीडिंग रूम्स पब्लिकेशन, नई दिल्ली' के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में युवा कथाकार मनीष 'आवारा' के पहले कहानी संग्रह 'वापसी' का विमोचन किया गया। सोनभद्र के जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव के मुख्य अतिथित्व में आयोजित हुए इस समारोह में मनीष 'आवारा' ने अतिथियों और स्रोताओं की किताब की विषय वस्तु और कहानी लेखन की प्रेरणा से संबंधित जानकारियां दी।

आरएसएस का निछद्दम राज है और विपक्ष गायब है- प्रो. चौथी राम यादव


'वनांचल लेखक एवं पत्रकार मंच' तथा 'रीडिंग रूम्स पब्लिकेशन, नई दिल्ली' के संयुक्त तत्वावधान में 'साहित्य और मीडिया में सत्ता की घुसपैठ' विषयक गोष्ठी का हुआ आयोजन

वनांचल न्यूज़ नेटवर्क 

वाराणसीलोकसभा चुनाव-2014 के बाद परिस्थितियां तेजी से बदली हैं और यह पहली बार है कि लेखकों के लिखने और बोलने एवं उनकी अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदियां लगाई जा रही हैं और लेखकों की हत्याएं हो रही हैं। यह शुद्ध रूप से उग्र हिंदुत्ववादी आरएसएस की सरकार है जो कि अपनी पूर्ववर्ती एनडीए सरकार से भी भिन्न है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय भी लेखकों और मीडिया पर इस तरीके के हमले नहीं हुए। आरएसएस का निछद्दम राज है और विपक्ष गायब है।

मंगलवार, 16 अगस्त 2016

मोदी साहब को एक अदद गोधरा चाहिए?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री का लाल किला का पूरा भाषण बता रहा था कि वह हताशा में हैं। दो सालों के बाद अब भक्त भी सवाल खड़े करने लगे हैं। हवाई गुब्बारे की भी सीमा होती है। जुमलों की भी मियाद होती है। ऐसे में अब किसी बड़े राग की जरूरत थी। गुजरात के विकास का गुब्बारा फूटने के बाद कुछ बचा नहीं था। गाय और गोबर ने ऊपर से मिट्टी पलीद कर दी। मजबूरी बश एक बयान क्या दिया अपने ही मधुमक्खी की तरफ घेर लिए। ऐसे में मोदी साहब को एक अदद गोधरा चाहिए... 

महेंद्र मिश्रा

न्हें न विकास से लेना-देना है और न मेडल से। इन्हें युद्ध चाहिए। इसीलिए जो आज तक किसी प्रधानमंत्री ने लाल किले से नहीं किया। उसको इन्होंने कर दिखाया। वो है बलूचिस्तान के अलवगाववादियों का खुला समर्थन। पीएम साहब ने इस मौके पर न ओलंपिक का जिक्र किया और न ही मेडल का। एक अरब 30 करोड़ आबादी और एक भी मेडल नहीं। यह बात पीएम साहब को परेशान नहीं करती। चलिए देश के दूसरे हिस्सों में दूसरी नकारी सरकारें थीं। लेकिन गुजरात में तो 20 सालों से आप हैं। कम से कम एक खिलाड़ी पैदा कर दिए होते। एक मेडल वहां से आ जाता। इस पर आप क्या बोलेंगे? अब पूरा गुजरात बोल रहा है। विकास का बुलबुला फूट गया। न वहां दलितों को सम्मान मिला। न ही पटेलों को रोजी-रोटी।

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

एसडीएम ने होमगार्ड से पखरवाया पांव और साफ कराई चप्पल

रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के एसडीएम कैलाश सिंह होमगार्ड से
चप्पल साफ कराते हुए।
फोटो साभारः विकास द्विवेदी।
छापेमारी के दौरान एसडीएम कैलाश सिंह के चप्पल में लग गई थी मिट्टी। फेसबुक पर वायरल हो रही तस्वीर।

वनांचल न्यूज़ नेटवर्क

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज तहसील के एसडीएम ने गत रविवार को एक होमगार्ड से पांव पखरवाया और चप्पल साफ कराई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुकपर वायरल हो रही इसकी तस्वीर को 100 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है और इस कृत्य को सामंती मानसिकता वाला कृत्य करार दिया है।

गुरुवार, 28 जुलाई 2016

जातिवादी दिशा में भटकी सामाजिक न्याय की लड़ाई- अनिल चमड़िया


सामाजिक न्याय की चुनावी राजनीति और सांप्रदायिक गठजोड़' विषयक गोष्ठी में बोले वक्ता, बेटियों के अपमान पर ही टिकी है सांप्रदायिक-जातिवादी राजनीति।

वनांचल न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। जो जातिवादी होगा, वह सांप्रदायिक होगा और जो सांप्रदायिक होगा, वह जातिवादी होगा। इनका गहरा संबन्ध है। सामाजिक न्याय की लड़ाई जातिवादी दिशा में भटक गई है। यह इसलिए हुआ क्योंकि चुनावी राजनीति के लिए ऐसा करना कुछ राजनीतिक पार्टियों के लिए लाभकारी हो सकता है। सामाजिक न्याय की लड़ाई का मूल्यांकन इस तरह से करना चाहिए, क्या कारण है कि इस दौर में सांप्रदायिकता का विस्तार तेजी से हुआ है? दलित उत्पीड़न घटना नहीं, विचारधारा है। दलित उत्पीड़न के उन तमाम औजारों का इस्तेमाल देश के अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भी किया जाता रहा है। गाय के बहाने यदि अल्पसंख्यकों पर हमले होते हैं तो उन हमलों से दलितों को भी नहीं बचाया जा सकता। इस तरह दलित उत्पीड़न और सांपद्रायिक उत्पीड़न एक ही है। जो दलित विचारधारा की राजनीति करने का दावा करते हैं, वह वास्तविक विचारधारा की लड़ाई नहीं लड़ते हैं, बल्कि दलित जातियों का वोट बैंक सत्ता पाने के अवसरों के रूप में करते हैं। चुनाव की राजनीति महज वोटों के गठजोड़ से नहीं होती, बल्कि उसका जोर सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मुद्दों पर एकताबद्ध वोटों में विभाजन की बनावटी दीवार खड़ी करने की भी होती है। दलित चेतना के उत्पीड़न के लिए सामाजिक न्याय की चुनावी पार्टियां भी राज्य मशीनरी का उतना ही दुरुपयोग करती हैं, जितना कि सांप्रदायिक विचारधारा की पार्टियां सांप्रदायिक हमले के लिए करती हैं। जो मुसलमान धार्मिक हैं, वह सांप्रदायिक नहीं है और जो हिंदू सांप्रदायिक है, वह धार्मिक नहीं हैं।