शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

BHU का 105वां दीक्षांत समारोह आज, 13650 विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियां, 556 मेडल होंगे वितरित

विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में होगा मुख्य कार्यक्रम। जेएनयू के कुलाधिपति एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारास्वत बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल। इस वर्ष 712 विद्यार्थियों को मिलेगी डॉक्टरेट की उपाधि।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। सर्व शिक्षा की राजधानी के नाम से मशहूर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) का 105वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में आज सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। जेएनयू के कुलाधिपति एवं नीति आयोग के सदस्य पद्मभूषण डॉ. विजय कुमार सारास्वत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 13,650 विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की जाएंगी। समारोह में विद्यार्थियों को 556 मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान ये जानकारियां दीं।

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

चंदौली निवासी सत्यदेव प्रजापति को मिलेगी भारतीय अंग्रेज़ी साहित्य में डॉक्टरेट उपाधि

बलिया के सतीश चंद्र कॉलेज में अंग्रेजी विषय के सहायक आयार्य के रूप में कार्यरत हैं डॉ. सत्यदेव प्रजापति। 'पॉलिफोनिक नैरेटिव इन द राइटिंग दि अरविंद अडिगा ऐंड अरुंधती राय' विषय पर किया है शोध।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। चहनिया विकासखंड के पपौरा गांव निवासी सत्यदेव प्रजापति को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 105वें दीक्षांत समारोह के दौरान भारतीय अंग्रेजी साहित्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. सत्यदेव प्रजापति ने 'पॉलिफोनिक नैरेटिव इन द राइटिंग दि अरविंद अडिगा ऐंड अरुंधती राय' विषय पर शोध किया है। इस शोध में उन्होंने भारतीय समाज में जाति व्यवस्था, ऊंच-नीच, वर्ग-भेद सरीखी सामाजिक कुरीतियों को उजागर करने और उनका समाधान ढूढ़ने की कोशिश की है। 

BHU के 105वें दीक्षांत समारोह में पत्रकार शिव दास को मिलेगी संप्रेषण पत्रकारिता में डॉक्टरेट उपाधि

डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर किया है शोध।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के तीनताली गांव निवासी पत्रकार शिव दास को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 105वें दीक्षांत समारोह में 'संप्रेषण पत्रकारिता' में डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर शोध किया है जो भारत की अकादमिक दुनिया में अपनी तरह का पहला शोध है। उन्होंने अपने शोध में आरक्षण पर मीडिया में प्रकाशित होने वाली खबरों की सामग्री और उसके प्रभाव का सामाजिकअध्ययन किया है।