रविवार, 20 मई 2018

BJP के पूर्व सांसद ने कोतवाली में की ‘एसपी की ऐसी-तैसी’ और दारोगा को बोला ‘मादर..द’, FIR दर्ज

बीजेपी नेता और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे राम सकल का दारोगा को गाली देते हुए वीडियो हुआ वायरल। 
वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो
मिर्जापुर। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम सकल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह मिर्जापुर जिले के शहर कोतवाली के अंदर ‘एसपी की ऐसी-तैसी’ कर रहे हैं। साथ ही फतहा पुलिस चौकी प्रभारी अश्वनी त्रिपाठी और अन्य पुलिसकर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां देकर बीजेपी की सत्ता का धौंस दिखा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दारोगा अश्वनी त्रिपाठी की तहरीर पर शहर कोतवाली में बीजेपी नेता राम सकल के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा-147 (बलवा करने), 353 (सरकारी काम में बाधा डालने के लिए लोकसेवक पर हमला करना), 504 (गाली-गलौज कर अपमानित करना) और 506 (जान से मारने की धमकी देना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। 

व्हाट्सऐप और फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व सांसद राम सकल पार्टी कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए शहर कोतवाली पुलिस पर कुछ अंदाज में सत्ता का रौब दिखा रहे हैं, ‘आज तुम्हारे एसपी की ऐसी-तैसी करेंगे...साला कौन वहां का चौकी इंचार्ज है...अश्वनी त्रिपाठी है....मादर..द कहीं के...दिमाग खराब किया है...हैसियत में रहो...बीजेपी की सरकार है...सपा की सरकार नहीं है...।'
बीजेपी नेता रामसकल का वायरल वीडियो।

गौरतलब है कि शहर कोतवाली पुलिस बीजेपी के कथित कार्यकर्ता शशि धर को पुलिस चौकी में हंगामा करने के आरोप में कोतवाली ले आई थी जिसे छोड़ाने के लिए पूर्व सांसद और बीजेपी नेता राम सकल शहर कोतवाली पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर रौंब गांठने लगे। इसी दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक की ऐसी की तैसी करने की बात कही और फतहा चौकी इंचार्ज समेत पुलिसकर्मियों को गाली दी। पुलिस ने उनका यह वीडियो रिकॉर्ड कर इसे वायरल कर दिया। इसके बाद प्रशासन समेत राजनीतिक हल्कों में हंगामा मच गया। पुलिस ने फतहा पुलिस चौकी प्रभारी अश्विनी त्रिपाठी की तहरीर पर पूर्व सांसद और बीजेपी नेता राम सकल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। मिर्जापुर पुलिस के पीआरओ ने बीजेपी नेता राम सकल के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या-158/18 दर्ज होने की पुष्टि की है।
बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम सकल सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1996, 1998 और 1999 में कुल तीन बार सांसद निर्वाचित हुए थे। बाद में उन्होंने मिर्जापुर के फतहा पुलिस चौकी क्षेत्र के निवासी हो गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for comment