शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

PM और CM की मौजूदगी भी शांत नहीं कर पाई BHU की छात्राओं का गुस्सा, छेड़खानी के विरोध में बीएचयू गेट बंद कर दिन भर किया प्रदर्शन

कुलपति और प्राक्टोरियल बोर्ड पर फूंटा छात्राओं का गुस्सा
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार की शाम एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला शुक्रवार को आंदोलन का रूप ले लिया। पीड़ित छात्रा विश्वविद्यालय की सैकड़ों छात्राओं के साथ बीएचयू गेट बंद कर धरने पर बैठ गई जिससे प्रशासन की सांसें थम गईं। आनन फानन फोर्स तैनात कर दी लेकिन छात्राएं नहीं मानी। वे प्राक्टोरियल बोर्ड के गैरजिम्मेदार अधिकारियों और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना देती रहीं। शहर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मौजूदगी भी उन्हें धरने से उठा नहीं सकी।
छात्राओं का धरना देर शाम तक चलता रहा लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं का धरना खत्म कराने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि बृहस्पतिवार की शाम को कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। जब छात्राएं प्राक्टोरियल बोर्ड में शिकायत करने पहुंची तो वहां मौजूद अधिकारियों ने उनसे बदतमीजी की। इससे आक्रोशित छात्राएं बीएचयू गेट पर धरना देने लगीं। आकांक्षा गुप्ता नामक छात्रा ने अपने बाल मुंडवा कर विरोध जताया ताकि लड़के उसे छेड़ ना सकें। बता दें कि जब छात्राएं धरना दे रही थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डीएलडब्ल्यू में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। दोनों नेताओं को शाम को लंका होकर दुर्गा मंदिर दर्शन करने जाना था लेकिन छात्राओं के तेवर को देखकर जिला प्रशासन ने उनका रास्ता बदल दिया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for comment