बुधवार, 8 जुलाई 2020

मैनपुरी हत्याकांडः चार मौतों के बाद भी योगी सरकार खामोश, सपा समेत कुम्हार समुदाय ने की चार लाख की मदद

मृतक राम बहादुर प्रजापति का मकान
कुम्हार समुदाय के छात्रों, नेताओं, और संगठनों ने व्यक्तिगत तौर से करीब तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। प्रजापति अंतर विश्वविद्यालय छात्र समूह (PIUS), वाराणसी ने 50,411 रुपये की आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को की। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

मैनपुरी के खरपरी गांव स्थित माधोनगर निवासी राम बहादुर प्रजापति के परिवार के चार सदस्यों की हत्या के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख से सहानभूति के एक शब्द नहीं निकले। ना ही पीड़ित परिवार को मुआवजे के नाम पर सरकार की ओर से एक फूटी कौड़ी मिली। समाजवादी पार्टी को छोड़ कोई भी राजनीतिक पार्टी पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए आगे नहीं आई। सपा ने एक लाख रुपये की मदद की है। वहीं कुम्हार समुदाय के विभिन्न संगठनों, नेताओं और छात्रों ने अब तक करीब तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को मुहैया कराई है।

राम बहादुर प्रजापति के बेटे मोहित प्रजापति के मुताबिक उन्हें अभी तक कुल 3,96,511 रुपये विभिन्न लोगों से आर्थिक सहयोग के रूप में प्राप्त हुआ है। इसमें एक लाख रुपये समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से मिली है। इसके अलावा किसी भी राजनीतिक पार्टी की ओर से कोई धनराशि उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। 


राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और मेरठ निवासी दारा सिंह प्रजापति की ओर से उन्हें एक लाख रुपये आर्थिक मदद मिली है। प्रजापति अंतर विश्वविद्यालय छात्र समहू (PIUS), वाराणसी की ओर से मोहित को कुल 50,411 रुपये की आर्थिक मदद की गई है। PIUS के प्रतिनिधियों की एक टीम मंगलवार को खरपरी पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें आर्थिक मदद का चेक सौंपा। टीम में मीना प्रजापति, नीतू प्रजापति, अजीत प्रजापति, महिपाल प्रजापति, विनोद कुमार प्रजापति, सुनरेंद्र कुमार प्रजापति प्रमुख रूप से शामिल थे। 

खरपरी निवासी राम बहादुर प्रजापति के बेटे मोहित प्रजापति को चेक भेट करती PIUS की टीम

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति और सपा नेता दया राम प्रजापति ने व्यक्तिगत तौर पर मोहित को क्रमशः 51,000-51,000 का चेक सौंपा। अलीगढ़ के अतरौली से भारतीय प्रजापति हिरोज ऑर्गेनाइजेशन (BPHO) के प्रतिनिधियों की एक टीम गत 26 जून को खरपरी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इस टीम ने मोहित प्रजापति को 20,000 रुपये की आर्थिक मदद की थी। इसमें अलीगढ़ निवासी गुरुदास प्रजापति, निरंजन लाल प्रजापति, शैलेंद्र प्रजापति, नीरज प्रजापति, दिनेश प्रजापति, दीपक प्रजापति आदि शामिल थे। 

खरपरी निवासी राम बहादुर प्रजापति के घर पहुंची भारतीय प्रजापति हिरोज ऑर्गेनाइजेश की टीम

मोहित को फिरोजाबाद निवासी महेश पाल प्रजापति की ओर से 2100 रुपये और दिग्विजय प्रजापति की ओर से 21000 रुपये आर्थिक सहायता मिली है। 



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for comment