बुधवार, 3 सितंबर 2014

ऊपर फरियाद सुनते रहे जिलाधिकारी, नीचे लुटते रहे किसान

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। जनपद में किसानों के उत्पीड़न और शोषण का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारी कभी उन्हें अनाज के परिवहन के नाम पर प्रताड़ित करते हैं तो कभी राजस्व और संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों को मुहैया कराने के नाम पर। किसानों के उत्पीड़न के मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की ओर से होने वाली कार्रवाई भी उन्हें उनके गैर-कानूनी मंसूबे को अंजाम देने से नहीं रोक पाती है। गत 8 जनवरी को जनपद की सदर (रॉबर्ट्सगंज) तहसील में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

बुधवार का दिन था। मंगलवार को छुट्टी होने की वजह से बुधवार को तहसील दिवस का आयोजन हुआ था। सदर तहसील के सभागार में जिलाधिकारी चंद्रकांत की अध्यक्षता में तहसील दिवस का दरबार सजा था। इसमें पुलिस अधीक्षक राम बहादुर यादव, मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार, उप-जिलाधिकारी राजेंद्र तिवारी, तहसीलदार योगेंद्र कुमार सिंह समेत दर्जनों आलाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। इनके अलावा न्याय की आस में सदर तहसील के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों किसान अपनी-अपनी फरियाद लेकर वहां पहुंचे थे। वे जल्द से जल्द अपनी फरियाद हुजूर यानी जिलाधिकारी के पास पहुंचाना चाहते थे लेकिन तहसीलकर्मियों की तकलीफदेय व्यवस्था की वजह से उन्हें अपने क्रम के इंतजार में घंटों पंक्ति में खड़ा होना पड़ रहा था। 

सदर तहसील की पहली मंजिल पर सजे तहसील दिवस के दरबार में जब यह सब कुछ चल रहा था, उसी समय नीचे तहसील की उद्धरण खतौनी काउंटर पर कार्यरत लेखपाल विनोद कुमार दुबे और उसके सहयोगी हर दिन की तरह उस दिन भी किसानों को लूट रहे थे। दरअसल, वे शासन की ओर से निर्धारित प्रति खतौनी 15 रुपये की जगह किसानों से 20 रुपये वसूल रहे थे। किसानों द्वारा अधिक धनराशि वसूले जाने का विरोध करने पर वे उनसे आवेदन-पत्र पर लेखपाल और कानूनगो की रिपोर्ट लगावा कर लाने की बात कह कर शासन द्वारा निर्धारित दर पर खतौनी देने से मना कर दे रहे थे। हालांकि उनके द्वारा मांगी गई प्रति खतौनी 20 रुपये की धनराशि देने पर वह बिना लेखपाल और कानूनगो की रिपोर्ट के ही वे किसानों को खतौनी मुहैया करा रहे थे।

सदर तहसील के जमगांव गांव निवासी विमलेश कुमार की मानें तो उन्होंने अपनी और अपने रिश्तेदारों की जमीनों की कुल पांच खतौनियों के लिए उद्धरण खतौनी काउंटर पर बैठे कर्मचारी को कुल सौ रुपये अदा किए। शाहगंज इलाके के भुरकुड़ा गांव निवासी विजय देव को भी अपनी जमीन की खतौनी के लिए प्रति खतौनी 20 रुपये अदा करने पड़े। सदर तहसील के अरंगी (पनारी) गांव निवासी अनिल शुक्ला को भी एक खतौनी के लिए उद्धरण काउंटर पर बैठे कर्मचारी को 20 रुपये अदा करने पड़े। अनिल को जमानत देने के लिए खतौनी की जरूरत थी। 

सूत्रों की मानें तो खतौनी के इस गोरखधंधे में हर दिन औसतन चार से पांच हजार रुपये की अवैध कमाई होती है जो तहसील में कार्यरत कुछ लेखपालों और अधिकारियों के बीच बंटता है। इस वजह से उद्धरण खतौनी काउंटर के चार्ज के लिए लेखपालों के बीच होड़ लगी रहती है। ऐसी ही कुछ होड़ रजिस्ट्रार कानूनगो के बीच भी होती है।

इस संबंध में वनांचल एक्सप्रेसने पिछले दिनों जब सदर तहसीलदार योगेन्द्र कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने ऐसी किसी भी प्रकार की अवैध वसूली से साफ इंकार किया। जब उनसे मामले की तत्काल जांच कराने की बात कही गई तो उन्होंने उद्धरण खतौनी काउंटर के प्रभारी रजिस्ट्रार कानूनगो अनिल श्रीवास्तव को मौके पर भेजा। वहां अनिल श्रीवास्तव ने उद्धरण खतौनी काउंटर से खतौनी लेने वाले किसानों से प्रति खतौनी की दर की जानकारी ली, जिसमें सभी किसानों ने प्रति खतौनी 20 रुपये की दर से खतौनी लेने की बात स्वीकार की। 

इसके बावजूद उद्धरण खतौनी पर कार्यरत कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाबत जब तहसीलदार योगेन्द्र कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कर्मचारी को रंगे हाथ नहीं पकड़ा गया, इसलिए उसके खिलाफ निलंबन अथवा बर्खास्तगी की कार्रवाई नहीं की जा सकती है। फिलहाल उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हालांकि नोटिस की प्रति मांगने पर उन्होंने इसे देने से इंकार कर दिया।

उधर, मामले के तूल पकड़ने पर उद्धरण खतौनी काउंटर से संबद्ध कुछ तहसीलकर्मी वनांचल एक्सप्रेसकी टीम पर दबाव बनाने में जुट गए हैं। हालांकि जनहित में वनांचल एक्सप्रेसकी ओर से चलाए जा रहे इस अभियान पर उनके इस दबाव का कोई असर नहीं पड़ेगा। फिलहाल वनांचल एक्सप्रेसका अभियान जारी है और भविष्य में भी जारी रहेगा।


(नोटः हिन्दी साप्ताहिक समाचार-पत्र वनांचल एक्सप्रेस के 15वें अंक(19 से 25 जनवरी, 2014 में प्रकाशित।)

...यहां पांच रुपये में बदल जाता है कानून

कम्प्यूटराइज्ड उद्धरण खतौनी काउंटर पर कार्यरत लेखपाल किसानों से करे प्रति खतौनी पांच रुपये की अवैध वसूली, प्रशासन मौन।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र)। सदर तहसील। रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित सोनभद्र जिले की यह तहसील आए दिन मीडिया की सुर्खियां बटोरता रहता है। यहां के राजस्वकर्मी कभी जिंदा व्यक्ति को मुर्दा घोषित कर उसकी जमीन को अन्य किसी के नाम दर्ज कर देते हैं तो कभी बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में पत्थर और बालू उत्खनन के लिए आबंटित हुई खदानों का गलत परिसीमन। इतना ही नहीं, वे खनन क्षेत्र में वन विभाग, ग्राम सभा, जिला परिषद और भू-स्वामियों की जमीनों के भौतिक परिसीमन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इस बार हम आपको उनके एक और कारनामे से आपको अवगत कराने जा रहे हैं। वैसे तो इस कारनामे के बारे में आप भी जानते हैं लेकिन राजस्वकर्मियों की हेकड़ी और संबंधित अधिकारियों की उदासीनता की वजह से आप इसपर संजीदा नहीं हो पाते। सदर तहसील में हर दिन- हर पल पांच रुपये में कानून बदलता है और आप उफ तक नहीं करते। चौंकिए नहीं, यह सच है।   

तहसील स्थित कम्प्यूटराइज्ड उद्धरण खतौनी काउंटर पर कार्यरत राजस्वकर्मी शासन की ओर से निर्धारित शुल्क 15 रुपये की जगह किसानों और भू-स्वामियों से हर दिन प्रति खतौनी 20 रुपये वसूलता है लेकिन विरोध की आवाज तक नहीं उठती। अगर उठती भी है तो उसे कानूनों की दुहाई और खर्चे का हिसाब सुनाकर खामोश करा दिया जाता है। हालांकि अतिरिक्त शुल्क अदा करने पर यह कानून फौर बदल भी जाता है।  

पिछले दिनों वनांचल एक्सप्रेसकी टीम ने किसानों और भू-स्वामियों से मिल रही उक्त शिकायतों की पड़ताल की। टीम की इस पड़ताल में किसानों और भू-स्वामियों की शिकायतें सच साबित हुईं। सदर तहसील के विजयगढ़ परगना अंतर्गत झरना गांव निवासी राम उग्रह गत 16 दिसंबर को किसी कार्य के लिए खतौनी लेने कम्प्यूटराइज्ड उद्धरण खतौनी काउंटर पहुंचे। 

उन्होंने राजस्वकर्मी को 60 रुपये देकर चार खतौनी लेनी चाही लेकिन राजस्वकर्मी ने उन्हें उस दर पर खतौनी देने से मना कर दिया। राजस्वकर्मी उनसे खतौनी प्राप्त करने के आवेदन-पत्र पर लेखपाल और कानूनगो की रिपोर्ट मांगने लगा। ऐसा नहीं करने पर उसने चार खतौनियों के लिए अतिरिक्त 20 रुपये की मांग की। राम उग्रह द्वारा अतिरिक्त 20 रुपये देने पर काउंटर पर बैठे राजस्वकर्मी ने सभी दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए उन्हें उनके द्वारा मांगी गई चारों खतौनियों को दे दिया। कुछ ऐसा ही अनुभव सदर तहसील के विजयगढ़ परगना अंतर्गत गुजैनिया निवासी विशेषर देव का रहा। उन्हें किसी मामले में जमानत देने के लिए खतौनी की जरूरत थी। वे भी उसी दिन खतौनी लेने के लिए उद्धरण खतौनी काउंटर पहुंचे थे। 

वनांचल एक्सप्रेसकी टीम ने जब उनसे पूछा कि उन्हें खतौनी कितने में मिली है तो उनका जवाब था, ‘बीस रुपये। बड़हर परगना क्षेत्र निवासी अमर पुत्र दुलारे और रॉबर्ट्सगंज के टाड़ के डौर निवासी कृष्णकांत त्रिपाठी को भी अपनी भूमि की खतौनी हासिल करने के लिए बीस-बीस रुपये अदा करने पड़े।

इस संदर्भ में जब रॉबर्ट्सगंज के उप-जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद तिवारी से फोन पर बात की गई तो उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही। उन्होंने स्वीकार किया कि प्रति खतौनी 15 रुपये शुल्क शासन से निर्धारित है। अब सवाल है कि जब शासन से 15 रुपये शुल्क निर्धारित है तो फिर राजस्वकर्मी किसानों और भू-स्वामियों से 20 रुपये क्यों वसूल रहे हैं और यह धनराशि किसके पास जा रही है। 


सूत्रों की मानें तो सदर तहसील के कम्प्यूटराइज्ड उद्धरण खतौनी काउंटर से हर दिन करीब 500 से ज्यादा खतौनियों की बिक्री होती है। इस तरह यहां हर दिन करीब 2,500 रुपये अवैध रूप से किसानों और भू-स्वामियों से वसूले जाते हैं। 

इतना ही नहीं, आम जनता को खतौनी हासिल करने के लिए उद्धरण खतौनी काउंटर के सामने घंटों लाइन में खड़े होना पड़ता है जबकि काउंटर पर बैठा राजस्वकर्मी कमरे के अंदर अपने शुभचिंतकों को खतौनी मुहैया कराता रहता है। इससे सामान्य किसानों और भू-स्वामियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी जमानत के मामले में उन्हें निराशा हाथ लगती है। 

(नोटः हिन्दी साप्ताहिक समाचार-पत्र वनांचल एक्सप्रेस के 11वें अंक(22 से 28 दिसंबर, 2013) में प्रकाशित।)

12 करोड़ रुपये से होगा भूमि और जल का संरक्षण

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक पिछले दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए 12 करोड़ 57 लाख 55 हजार रुपये की कार्ययोजना को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इसके तहत इस वर्ष की नई कार्ययोजना के 11 करोड 9 लाख 48 हजार आबंटित किए गए। वहीं पूर्व में निर्धारित योजनाओं की मजदूरी बढ़ने की वजह से परियोजना लागत में मजदूरों की मजदूरी के अन्तर की एक करोड़ 31 लाख 87 हजार की योजना और अनुरक्षण मद के लिए 16 लाख 20 हजार का परिव्यय भी सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि भूमि एवं जल संरक्षण के कार्य काफी कारगर हैं। अब जो भी कार्य जिले में हों, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। बैठक के दौरान रॉबर्ट्सगंज के विधायक अविनाश कुशवाहा, दुद्धी की विधायक रूबी प्रसाद, घोरावल के विधायक रमेश चन्द्र दुबे, म्योरपुर के ब्लाक प्रमुख संजय यादव आदि जनप्रतिनिधियों के सुझाओं को भी कार्ययोजना में शामिल करने का निर्देश विभाग के सचिव/भूमि संरक्षण अधिकारी, चोपन एपी यादव को दिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि संरक्षण और जल संसाधन की अनुमोदित कार्ययोजनाओं की प्रतियां अनिवार्य रूप से जिले के जनप्रतिनिधियों को मुहैया कराई जाएं और जो परियोजनाओं शुरू की जाए, उनका सिलान्यास/शुभारंभ क्षेत्रीय विधायकगणों से कराया जाए। पूर्व में जो परियोजनाएं पूरी हो चुकी है, उन परियोजनाओं का प्रदर्शन बोर्ड भी लगाया जाए ताकि भूमि संरक्षण और जल संसाधन के क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यो में पारदर्शिता के साथ ही आम नागरिकों में जागरूकता बढ़े।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह, उप-निदेशक भूमि संरक्षण, वाराणसी एसबी सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी, चोपन एपी यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी राबर्ट्सगंज, आरके यादव आदि मौजूद रहे।

रविवार, 31 अगस्त 2014

113 परियोजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्यों की होगी जांच, टीमें गठित

विकास खंड स्तरीय जांच टीमें सात दिनों के अंदर जिलाधिकारी को सौंपेंगी अपनी जांच रिपोर्ट

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। जिले में 113 परियोजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्यों की जांच के लिए विकास खंड स्तरीय आठ टीमों का गठन किया गया है जो एक सप्ताह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगी। टीमें विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की भौतिक स्थिति और उनकी गुणवत्ता से संबंधित बिन्दुओं पर जांच रिपोर्ट तैयार करेंगी।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने उक्त बातों की जानकारी दी। जिला सूचना विभाग, सोनभद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि जिले में कई विभागों के भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करने पर पाया गया कि विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं की सूचनाओं में फर्क है। इसलिए उन सभी निर्माण कार्यों की भौतिक स्थिति और उनकी गुणवत्ता से संबंधित जांच के लिए विकासखंड स्तर पर तीन सदस्यीय टीम का गठन करने का फैसला लिया गया है। सभी टीमें एक सप्ताह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेंगी।

विज्ञप्ति के अऩुसार विकास खण्ड राबर्ट्सगंज में 30 परियोजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्यों की जांच के लिए लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड दुद्धी) के अधिशाषी अभियंता, खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज और लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड-2) के सहायक अभियंता को नामित किया गया है। वहीं विकास खण्ड चोपन में 19 परियोजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्यों की जांच के लिए लघु सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता, खण्ड विकास अधिकारी, चोपन और सहायक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग को नामित किया गया है। 

विकास खण्ड घोरावल में 19 परियोजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्यों की जांच के लिए अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड-2), खण्ड विकास अधिकारी, घोरावल और सहायक अभियंता को जिम्मेदारी गयी है। विकास खण्ड नगवां में तीन परियोजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्यों की जांच के लिए अधिशाषी अभियंता, सिंचाई निर्माण खण्ड, खण्ड विकास अधिकारी, नगवां और सहायक अभियंता को नामित किया गया है। 

विकास खण्ड चतरा में आठ परियोजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्यों की जांच के लिए अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड), खण्ड विकास अधिकारी, चतरा और सहायक अभियंता करेंगे। विकास खण्ड बभनी में आठ परियोजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्यों की जांच बंधी प्रखंड के अधिशाषी अभियंता, खण्ड विकास अधिकारी, बभनी और सहायक अभियंता द्वारा की जाएगी। 

विकास खण्ड म्योरपुर में छह परियोजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्यों की जांच अधिशाषी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, खण्ड विकास अधिकारी, म्योरपुर और सहायक अभियंता द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार से दुद्धी/म्योरपुर में 20 परियोजनाओं के तहत हुए निर्माण कार्यों की जांच अधिशाषी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी/म्योरपुर और सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा की जाएगी।


उन्होंने बताया कि सभी जांच टीमें अपनी जांच रिपोर्ट जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को सात सितंबर,2014 तक उपलब्ध कराएंगी और वह उन्हें जिलाधिकारी के सामने पेश करेंगे। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं जैसे परियोजना प्रबन्धक, सीएण्डडीएस, राजकीय निर्माण निगम, पैकफेड, उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम, यूपीसीएल को निर्देशित किया है कि वे अपने निर्माण कार्यों से संबंन्धित अभिलेख जांच टीमों को आवश्यक रूप से उपलब्ध करा देवें।

गुरुवार, 28 अगस्त 2014

कलेक्ट्रेट भवन में होगी ई-गवर्नेंस सेल की स्थापना, मिलेगा 26 सेवाओं का लाभ

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत कलेक्ट्रेट भवन में ई-गवर्नेंस सेल की स्थापना की जाएगी जिसमें 14 कम्प्यूटर सेट और आठ प्रिंटर्स लगेंगे। यह सेल आम जनमानस को 26 सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराएगा जिनमें आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, खतौनियों की नकल, विधवा पेंशन, वृद्ध/वृद्धा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राशन कार्ड बनाने का कार्य शामिल है। अभी ये सेवाएं जनसेवा केंद्र/लोकवाणी केंद्र से उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उक्त जानकारी प्रभारी जिलाधिकारी मनीलाल यादव ने दी। उन्होंने बताया कि सोनभद्र में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के तहत आम जनमानस को जल्द से जल्द 26 सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए पूरे जनपद में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। इसमें एसएसडीजी से सम्बन्धित समस्त सरकारी कार्यालयों में कम्प्यूटर, राउटर, स्विच, ऑन-लाइन यूपीएस तथा प्रिन्टर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों को स्थापित किया जा रहा है।


इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर गौरव शाक्य ने कहा कि सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस के क्षेत्र को सोनभद्र में विस्तार देने की मंशा से प्रत्येक तहसील में चार कम्प्यूटर सेट, प्रत्येक ब्लाक में तीन कम्प्यूटर सेट, एसएसडीजी से संबंधित नौ विभागों में दो-दो कम्प्यूटर सेट को स्थापित कर नेट कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। एसएसडीजी परियोजना के तहत वेरीफाइंग अथॉरिटी जैसे लेखपाल, अमीन, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, एरिया राशनिंग आफिसर आदि उनका इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि सोनभद्र जिले में सम्पूर्ण डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर 31 अगस्त, 2014 तक विकसित कर दिया जाएगा।

बुधवार, 27 अगस्त 2014

दो सफाईकर्मी समेत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निलंबित

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह
वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत चुर्क के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हफीउल्ला, सफाईकर्मी मदीना और मुराहू लाल को अपने दायित्वों में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही वहां के ग्राम प्रधान अर्जुन कन्नौजिया के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग, सोनभद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई। विज्ञप्ति के मुताबिक जिलाधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में बताया कि रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत चुर्क के ग्राम प्रधान और वहां कार्यरत कर्मचारियों की काफी शिकायतें मिल रही थीं।

पिछले दिनों डीपीआरओ एमपी दुबे से उन शिकायतों की जांच कराई गई। डीपीआरओ की जांच में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हफीउल्ला द्वारा ग्राम प्रधान अर्जुन कन्नौजिया की मिलीभगत से अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बरतने का मामला सच पाया गया।

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हफीउल्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और डीपीआरओ को उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। वहीं ग्राम प्रधान अर्जुन कन्नौजिया को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की बात कही गई है। इसके अलावा चुर्क के सफाईकर्मियों मदीना और मुराहू लाल को भी अपनी जिम्मेदारियों में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


जिलाधिकारी ने जिले के नागरिकों, मीडिया के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों और बुद्धजीवियों से अपेक्षा की है कि वे सरकारी योजनाओं, विकासपरक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन/निर्माण में कोई कमी पाते हैं तो स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों/खण्ड विकास अधिकारियों/ उप-जिलाधिकारियों/ कार्यदायी संस्थाओं के जिला स्तरीय अधिकारियों को सूचित करें ताकि समय रहते उसमें सुधार हो सके।

आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में छात्र की मौत, उपजिलाधिकारी करेंगे जांच

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। जनपद के हाथी नाला थाना क्षेत्र के जवारीडाढ़ स्थित आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में गत 27 अगस्त की रात एक छात्र की मौत हो गई। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों का घेराव किया। अधिकारियों की ओर से मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आश्वासन पर वे शांत हुए। फिलहाल प्रभारी जिलाधिकारी मनीलाल यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए सदर तहसील के उप-जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद तिवारी को मजिस्ट्रियल जांच की जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्हें 15 दिनों के अंदर अपनी जांच आख्या जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात जवारीडाढ़ स्थित आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र उमेश की मौत हो गई। वह तीन दिनों से बीमार था और खाना भी नहीं खा रहा था। सूत्रों की मानें तो उमेश की बीमारी की जानकारी होने पर परिजन उसे लेने विद्यालय पहुंचे थे लेकिन अध्यापक ने उसे घर ले जाने नहीं दिया।

बीती रात उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उसके मौत की सूचना भी परिजनों को काफी देर से दी गई। इसकी जानकारी होने पर मृतक छात्र के परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने विद्यालय में जमकर बवाल काटा। उन्होंने मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों का घेराव भी किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि उमेश की मौत इलाज के अभाव में हुई है। इतना ही नहीं विद्यालय के अस्सी फीसदी बच्चे कुपोषित हैं और उन्हें उनकी सेहत के अऩुसार विद्यालय में भोजन भी नहीं मिलता है। इसके अलावा विद्यालय में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा रहता है।

इस मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्रकरण की मजिस्टियल जांच कराने की बात कही है। उन्होंने स्वीकार किया कि छात्र उमेश की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई है।  


शुक्रवार, 22 अगस्त 2014

सोनभद्र खनिज विभाग ने एक साल में बढ़ा ली 100 गुनी कमाई

गोलमालः विभाग की कमाई वित्तीय वर्ष 2010-11 में पिछले साल की कमाई 217 करोड़ रुपये से बढ़कर 27 हजार करोड़ रुपये से अधिक हुई।

reported by Shiv Das Prajapati

सोनभद्र। जनपद में मजदूरों और राहगीरों की मौत का इतिहास लिखने वाले खनन के धंधे से राज्य सरकार को हर साल 27 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की आमदनी होती है। यह दावा जिला खनन विभाग का है।  

उसने सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत मांगी गई सूचना में यह दावा किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने जिला खनिज विभाग की कमाई में वित्तीय वर्ष 2009-10 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2010-11 में अचानक 100 गुने का इजाफा कर दिया है। यूं कहें कि जिला खनिज विभाग की आमदनी 217 करोड़ रुपये से बढ़कर अगले साल कुल 26,271 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि इस कमाई का असर धरातल पर कहीं भी दिखाई नहीं दिया। खनन क्षेत्र में अवैध खनन से होने वाले खनन हादसों में ना ही कोई कमी आई और ना ही पत्थर की घातक खदानों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा ही सुनिश्चित हो पाई।

27 फरवरी, 2012 को बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में शारदा मंदिर के पीछे स्थित पत्थर की एक खदान के धंसने से हुई 10 मजदूरों की मौत का मामला जिला खनिज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के नतीजे के रूप में जिला प्रशासन और सरकार को मुंह चिढ़ा रहा है। वर्तमान में जनपद में चल रहे अवैध खनन के मामले में भी जिला खनिज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशाली सवालों के घेरे में है।
  
सोनभद्र के तत्कालीन जिला खान अधिकारी एसके सिंह द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत वनांचल एक्सप्रेसको उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक जिला खनिज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2010-11 में राज्य सरकार को 26,271 करोड़ रुपये का राजस्व दिया था जबकि वित्तीय वर्ष 2009-10 में यह आंकड़ा 216 करोड़ 92 लाख 49 हजार रुपये था। इस तरह विभाग की कमाई में एक साल में 100 गुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। 
8 अक्टूबर, 2012 को एसके सिंह की ओर से पत्रकार शिव दास प्रजापति को मुहैया कराई गई जानकारी के मुताबिक जिला खनिज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2011-12 में राज्य सरकार को 27,198 करोड़ रुपये का राजस्व दिया था। वहीं वित्तीय वर्ष 2012-13 के सितंबर तक विभाग ने राज्य सरकार के कोष में 8,669 करोड़ रुपये जमा किया था।

पूर्व में सोनभद्र के तत्कालीन अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत शिव दास प्रजापति को ही उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक जिला खनिज विभाग से राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2009-10 में कुल 216 करोड़ 92 लाख 49 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। वित्तीय वर्ष 2008-09 में यह आंकड़ा 120 करोड़ 94 लाख 64 हजार रुपये था। वित्तीय वर्ष 2007-08 में जिला खनिज विभाग ने राज्य सरकार के कोष में 170 करोड़ 90 लाख 25 हजार रुपये जमा किया था। वित्तीय वर्ष 2006-07 में यह आंकड़ा 147 करोड़ 52 लाख 6 हजार रुपये था। 

अगर सोनभद्र से राज्य सरकार को हर साल मिलने वाले औसत राजस्व की बात करें तो उसे वहां के 16 विभागों से कुल 8 अरब रुपये का राजस्व प्राप्त होता है जबकि इसमें केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाला राजस्व शामिल नहीं है। सोनभद्र प्रशासन से सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत जनपद गठन के बाद प्राप्त राजस्व एवं खर्च धन की जानकारी मांगी गई थी। जवाब में जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) ने 16 विभागों से प्राप्त होने वाले राजस्व का विवरण उपलब्ध कराया। 

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य सरकार को सोनभद्र से सबसे अधिक राजस्व वाणिज्यकर विभाग और खनिज विभाग से मिलता है। वित्तीय वर्ष 2009-10 में राज्य सरकार को यहां से कुल 774 करोड़ 44 लाख 95 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसमें 372 करोड़ 5 लाख 69 हजार रुपये वाणिज्यकर विभाग और 216 करोड़ 92 लाख 49 हजार रुपये खनिज विभाग से मिले थे।

इनके अलावा विद्युत विभाग से 98 करोड़ 10 लाख 35 हजार रुपये, आबकारी विभाग से 30 करोड़ 4 लाख 94 हजार रुपये, परिवहन विभाग से 19 करोड़ 91 लाख 17 हजार रुपये, स्वास्थ्य विभाग से 15 करोड़ 91 लाख 59 हजार रुपये और वन विभाग से 14 करोड़ 68 लाख, 19 हजार रुपये का राजस्व उत्तर प्रदेश सरकार को प्राप्त हुआ था। राज्य सरकार को राजस्व देने वाले अन्य विभागों में भू-राजस्व, मनोरंजन, नजूल, शिक्षा, चिकित्सा, सिंचाई, लोक निर्माण, मंडी और जिला उद्योग विभाग शामिल हैं। 

जिला प्रशासन के उपरोक्त आंकड़ों में केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाला राजस्व शामिल नहीं है। अगर इसमें उसे शामिल कर लिया जाए तो उपरोक्त आंकड़ा 10 अरब से ज्यादा पहुंच जाएगा। इससे पूर्व के वित्तीय वर्षों के राजस्व पर ध्यान दें तो वर्ष 2008-09 में 2007-08 और 2006-07 में राज्य सरकार को सोनभद्र से क्रमशः 539.1246 करोड़ रुपये, 739.1063 करोड़ रुपये और 584.2617 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।

                                                          ( यह रिपोर्ट वनांचल एक्सप्रेस के प्रवेशांक में प्रकाशित हो चुकी है।)