रविवार, 27 अगस्त 2017

BHU में हुई मौतों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 'आप' ने फूंका बिगुल

मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग भी की।
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में जून में हुई कथित 20 से ज्यादा मरीजों की मौतों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को संत रविदास गेट से लंका स्थित बीएचयू गेट तक मार्च निकाला और प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान आप के पूर्वांचल संयोजक संजीव सिंह ने कहा कि बीएचयू और बीआरडी अस्पताल की घटनाओं ने महामना और बाबा राघवदास जैसे महापुरुषों के महात्म पर धब्बा लगा दिया है। इस घृणित कृत्य से केवल स्थानीय लोग ही नहीं, पूर्वांचल समेत पड़ोसी राज्य के लोग भी प्रभावित हुए हैं। इनसे उनमें संदेश गया है कि इन अस्पतालों में मौत के सौदागर बैठे हैं। यहां जिम्मेदार लोगों के संगठित गिरोह ने मरीजों की हत्या की है। इसकी सीबीआई जांच कराई जाए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को जेल भेजा जाए।
आप नेता राहुल सिंह ने कहा कि जून के पहले सप्ताह में अनेक मौतों में चुप्पी सत्तापक्ष के मंसूबों को उजागर करती है और यह बताती है कि वे भ्रष्टाचार के खेल में बराबर के हिस्सेदार हैं। प्रदर्शनकारियों में देवकांत शर्मा, सरोज शर्मा, सीमा पटेल, राकेश, विवेक, शैलेश वर्मा, वीपी कश्यप, राम निवास, गौरव शाह, प्रदीप, अखिलेश, अकिल खान आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you for comment