मॉरीशस के मोका स्थित महात्मा गांधी संस्थान में 22–23 जनवरी को आयोजित होगा सम्मेलन।
वनांचल
एक्सप्रेस ब्यूरो
वाराणसी। काशी
हिंदू विश्वविद्यालय ( बीएचयू ) के सामाजिक विज्ञान संकाय के सामाजिक समावेशन
अध्ययन केंद्र के सह-आचार्य डॉ. अमरनाथ पासवान आगामी 22-23 जनवरी को मॉरीशस के
मोका स्थित महात्मा गांधी संस्थान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में “भारतीय संविधान और शास्त्रीय परंपराएँ: धर्म, नीति
और न्याय की भारतीय अवधारणाओं का तुलनात्मक अध्ययन” विषय पर अपना शोध प्रस्तुत
करेंगे। सम्मेलन को आयोजित करने वाली संस्था मेडा आयुर-योग पीठा ने “JÑĂNA-SETU
2026: अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन” में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए
डॉ. अमरनाथ पासवान को आमंत्रित किया है।

