मंगलवार, 30 दिसंबर 2025

युवती की बरामदगी को लेकर PS4 ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव निवासी 20 वर्षीय सोहानी की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संगठन के अध्यक्ष छेदी लाल निराला ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित अपना मांग-पत्र उप-जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से पीड़ित परिवार के साथ मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार और संगठन के मुख्य महासचिव राजेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष इंजी. रमेश चौधरी, सुनील चौधरी, पप्पू प्रजापति, संतोष कुमार प्रजापति, सुनील दक्ष, पूनम दक्ष समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सोमवार, 29 दिसंबर 2025

डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा को मिली BHU के पत्रकारिता विभाग की कमान, आदेश जारी

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कला संकाय के अधीन पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग की अध्यक्ष डॉ. शोभना नेरलीकर का कार्यकाल आगामी 31 दिसम्बर को रहा खत्म।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पत्रकारिता एवं जन संप्रेषण विभाग के सह-आचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्रा नये साल में विभागाध्यक्ष के रूप में विभाग की कमान संभालेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज इसकी अधिसूचना जारी की।

बुधवार, 24 दिसंबर 2025

BHU: आरक्षित वर्ग के शोधार्थियों का अनिश्चितकालीन धरना, जाति आधार पर सम्बद्ध महाविद्यालयों में भेजे जाने का आरोप

शोधार्थियों ने शैक्षिक सत्र (2024-25) के दौरान मुख्य परिसर स्थित इतिहास विभाग में शोध के लिए जमा किया था शुल्क। सम्बद्ध महाविद्यालयों में भेजे जाने के खिलाफ कर रहे विरोध। संवैधानिक आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन का लगा रहे आरोप।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के इतिहास विभाग के 13 शोधार्थियों ने सोमवार को केंद्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। उनका यह धरना अगले दिन भी जारी रहा। उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्य परिसर स्थित इतिहास विभाग में प्रवेश हेतु उनसे फीस जमा कराया लेकिन आठ महीना बीत जाने के बाद उन्हें विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जाति आधार पर उनका प्रवेश सम्बद्ध महाविद्यालयों में किया है जो भारतीय संविधान में प्रदत्त समानता के अधिकार का उल्लंघन है। धरनारत शोधार्थियों ने पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया है।

बुधवार, 17 दिसंबर 2025

मिट्टी गढ़ने वाला समाज अब राजनीति का भविष्य गढ़ेगाः रामपाल प्रजापति

राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी, भारतीय समता समाज पार्टी और अखिल भारतीय कुम्भकार महासभा फोरम ने एसकेपी इंटर कॉलेज मैदान में संयुक्त रूप से आयोजित किया जन अधिकार रैली।

reported by सत्यम प्रजापति

आजमगढ़। प्रजापति समाज का इतिहास स्वच्छ, सृजनशील और गौरवशाली रहा है। हमें केवल पारंपरिक या किताबी सम्मान नहीं चाहिए, बल्कि सत्ता में वास्तविक राजनीतिक अधिकार चाहिए। जो समाज मिट्टी को गढ़ता है, वही अब राजनीति का भविष्य भी गढ़ेगा।

पत्रकार शिव दास को संप्रेषण पत्रकारिता में मिली डॉक्टरेट उपाधि

डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर किया है शोध।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो 

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के तीनताली गांव निवासी पत्रकार शिव दास को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 105वें दीक्षांत समारोह के दौरान 'संप्रेषण पत्रकारिता' में डॉक्टरेट (पीएचडी) उपाधि प्रदान की गई। डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर शोध किया है जो भारत की अकादमिक दुनिया में अपनी तरह का पहला शोध है। उन्होंने अपने शोध में आरक्षण पर मीडिया में प्रकाशित होने वाली खबरों की सामग्री और उसके प्रभाव का सामाजिकअध्ययन किया है।

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

BHU का 105वां दीक्षांत समारोह आज, 13650 विद्यार्थियों को मिलेंगी उपाधियां, 556 मेडल होंगे वितरित

विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में होगा मुख्य कार्यक्रम। जेएनयू के कुलाधिपति एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारास्वत बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल। इस वर्ष 712 विद्यार्थियों को मिलेगी डॉक्टरेट की उपाधि।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। सर्व शिक्षा की राजधानी के नाम से मशहूर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) का 105वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में आज सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। जेएनयू के कुलाधिपति एवं नीति आयोग के सदस्य पद्मभूषण डॉ. विजय कुमार सारास्वत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 13,650 विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित की जाएंगी। समारोह में विद्यार्थियों को 556 मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान ये जानकारियां दीं।

गुरुवार, 11 दिसंबर 2025

चंदौली निवासी सत्यदेव प्रजापति को मिलेगी भारतीय अंग्रेज़ी साहित्य में डॉक्टरेट उपाधि

बलिया के सतीश चंद्र कॉलेज में अंग्रेजी विषय के सहायक आयार्य के रूप में कार्यरत हैं डॉ. सत्यदेव प्रजापति। 'पॉलिफोनिक नैरेटिव इन द राइटिंग दि अरविंद अडिगा ऐंड अरुंधती राय' विषय पर किया है शोध।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। चहनिया विकासखंड के पपौरा गांव निवासी सत्यदेव प्रजापति को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 105वें दीक्षांत समारोह के दौरान भारतीय अंग्रेजी साहित्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. सत्यदेव प्रजापति ने 'पॉलिफोनिक नैरेटिव इन द राइटिंग दि अरविंद अडिगा ऐंड अरुंधती राय' विषय पर शोध किया है। इस शोध में उन्होंने भारतीय समाज में जाति व्यवस्था, ऊंच-नीच, वर्ग-भेद सरीखी सामाजिक कुरीतियों को उजागर करने और उनका समाधान ढूढ़ने की कोशिश की है। 

BHU के 105वें दीक्षांत समारोह में पत्रकार शिव दास को मिलेगी संप्रेषण पत्रकारिता में डॉक्टरेट उपाधि

डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर किया है शोध।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के तीनताली गांव निवासी पत्रकार शिव दास को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 105वें दीक्षांत समारोह में 'संप्रेषण पत्रकारिता' में डॉक्टरेट (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ. शिव दास ने 'मीडिया एजेंडा-सेटिंग ऑन रिजर्वेशन इश्यूज इन इंडिया (2005-2024): अ सोशियोलॉजिकल स्टडी' विषय पर शोध किया है जो भारत की अकादमिक दुनिया में अपनी तरह का पहला शोध है। उन्होंने अपने शोध में आरक्षण पर मीडिया में प्रकाशित होने वाली खबरों की सामग्री और उसके प्रभाव का सामाजिकअध्ययन किया है।