शनिवार, 25 जून 2022

चंदौली निवासी दिलीप को सोनभद्र से किया गायब, मिर्जापुर में लिखवा दी गुमशुदगी रिपोर्ट

दिलीप प्रजापति
धानापुर (चंदौली) थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव निवासी लक्ष्मीना देवी ने पूर्व ग्राम प्रधान मधुकर मौर्य पर लगाया आरोप। पति की हत्या की आशंका जताते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक से लगाई न्याय की गुहार। कहा- साजिश के तहत मधुकर मौर्य ने उनके देवर के हस्ताक्षर से मड़िहान (मिर्जापुर) थाना में दर्ज कराई भ्रामक गुमशुदगी रिपोर्ट। मधुकर मौर्या के दबाव में कार्रवाई कर रही मिर्जापुर और चंदौली पुलिस। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/चंदौली/सोनभद्र/मिर्जापुरः गरीबों को काम दिलाने के नाम पर हो रही मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी का खेल पूर्वांचल में भी पैर पसारने लगा है। हालांकि सीधे तौर पर यह अभी साबित नहीं हुआ है लेकिन काम पर जाने वालों के लापता होने से इसकी आशंका प्रबल हो गई है। चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। निदिलपुर गांव निवासी लक्ष्मीना देवी ने पूर्व ग्राम प्रधान मधुकर मौर्य पर काम दिलाने के नाम पर अपने पति को सोनभद्र के घोरावल बाजार ले जाने, उन्हें गायब करने और साज़िश के तहत उनके देवर के हस्ताक्षर से मिर्जापुर के मड़िहान थाना में भ्रामक गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने अपने पति की हत्या की आशंका भी जताई है। इस मामले की लिखित शिकायत उन्होंने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक से भी की है लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही उन्हें उनका पति मिला है। 

शुक्रवार, 24 जून 2022

बनारस में पुलिस की घेराबंदी के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने 'अग्निपथ भर्ती योजना' के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में रहे भाकपा (माले) के नेता

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में भारतीय सेना की 'अग्निपथ भर्ती योजना' की अधिसूचना को तत्काल निरस्त करने की  मांग की। एसीएम चतुर्थ को सौंपा ज्ञापन।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/बलिया/देवरिया/ इलाहाबाद। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान और मजदूर संगठनों के नेताओं ने आज संयुक्त किसान मोर्चा की अगुआई में भारतीय सेना की 'अग्निपथ भर्ती योजना' के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। बनारस स्थित शास्त्री घाट पर पुलिस की घेराबंदी के बीच उन्होंने 'अग्निपथ भर्ती योजना' की अधिसूचना को तत्काल रद्द करने की मांग की। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित विभिन्न मांगों वाला ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। 

गुरुवार, 23 जून 2022

BHU अस्पताल के कैथलैब में चिकित्सा अधीक्षक ने जड़ा ताला, 200 मरीजों की टली सर्जरी

सर सुंदरलाल चिकित्सालय के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओम शंकर ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी। चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के.के. गुप्ता पर लगाया पद का दुरुपयोग करने का आरोप। कहा- सर सुंदरलाल चिकित्सालय स्थित हृदय रोग विभाग की सुविधाओं को अपने मेडिसिन विभाग में मिलाना चाहते हैं चिकित्सा अधीक्षक। 24 घंटे के अंदर शताब्दी सुपर स्पेशिऐलिटी भवन (CSSB) स्थित कैथलैब वार्ड, सामान्य वार्ड और सीसीयू में नहीं खुला ताला तो चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ दर्ज कराएंगे FIR।

reported by SHIV DAS 

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय (SSH) के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके. गुप्ता और हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओम शंकर के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रही रस्साकशी रुकने का नाम नहीं ले रही है। प्रो. ओम शंकर ने चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता पर शताब्दी सुपर स्पेशिऐलिटी भवन (CSSB) स्थित कैथलैब वार्ड, सामान्य वार्ड और सीसीयू में ताला बंद करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि इसकी वजह से पिछले दो हफ्तों में हृदय रोग विभाग के 200 से ज्यादा मरीजों की सर्जरी टालनी पड़ी है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटों में एसएसबी स्थित कैथलैब वार्ड, सामान्य वार्ड और सीसीयू का ताला नहीं खुला तो वे चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता पर पद का दुरुपयोग करने समेत विभिन्न आरोपों के तहत पुलिस में प्रथम सूचना रपट (FIR) दर्ज कराएंगे।

रविवार, 8 मई 2022

EXCLUSIVE: BHU के असिस्टेंट प्रोफेसर पर FIR, अनुसूचित जनजाति वर्ग के फर्जी प्रमाण-पत्र पर नौकरी हथियाने का आरोप

सोनभद्र के जिलाधिकारी ने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज वर्मा का  अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण-पत्र किया निरस्त। चंदौली की चकिया तहसील के गरला गांव निवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग की कहार जाति के डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने सोनभद के रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के वैनी से अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) की खरवार जाति का बनवाया था प्रमाण-पत्र। अनूसूचित जनजाति वर्ग के फर्जी प्रमाण-पत्र पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पिछले छह साल से नौकरी कर रहा है आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर।  

reported by SHIV DAS

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के समाज शास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार वर्मा के खिलाफ छल-कपट, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हथियाने के आरोपों में प्रथम सूचना रपट (FIR) दर्ज हुई है। लंका थाना पुलिस ने गत सोमवार को बीएचयू के शोधार्थी अनंत नारायण मिश्रा की तहरीर पर यह एफआईआर दर्ज की है।

मंगलवार, 3 मई 2022

बनारस में शिक्षा का अधिकार कानून की उड़ी धज्जियां, BSA राकेश सिंह के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लगाया निजी विद्यालयों की गैर-कानूनी गतिविधियों को संरक्षण देने का आरोप। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शिक्षा का अधिकार कानून की उड़ रही धज्जियां।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। भाजपा की योगी सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी शिक्षा माफियाओं के गढ़ के रूप में उभर रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह की उदासीनता या यूं कहें कि बेसिक शिक्षा विभाग से मिल रहे संरक्षण में निजी विद्यालय शिक्षा का अधिकार कानून और बाल अधिकार संरक्षण कानून के तहत बने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे नाराज सामाजिक कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बने प्रावधानों के अनुपालन में बरती जा रही अनियमितताओं को दूर करने और निजी विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की मांग की। 

रविवार, 24 अप्रैल 2022

BHU:अंबेडकर जयंती मनाने और ब्राह्मणवाद के खिलाफ पोस्ट पर BCM से जुड़े छात्रों के साथ मारपीट, तहरीर के बाद भी दर्ज नहीं हुई FIR

भगत सिंह छात्र मोर्चा (BCM) से जुड़े अमन सिंह, अभिनव कुमार पाण्डेय और हरि प्रताप ने विश्वविद्यालय के छात्रों पर ही लगाया मारपीट करने का आरोप। तहरीर में लिखा- गोली मारकर गंगा में फेंकने की मिली धमकी। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। अगर आप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)में अंबेडकर जयंती मनाते हैं और ब्राह्मणवाद के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हैं तो सावधान हो जाइए! विश्वविद्यालय में आपके साथ मारपीट हो सकती है। आपको गोली मारकर गंगा में फेंकने की धमकी मिल सकती है। ऐसा हम नहीं, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में सक्रिय वामपंथी छात्र संगठन 'भगत सिंह छात्र मोर्चा (BCM)'और उससे जुड़े छात्र कह रहे हैं। 

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

LKG में पांच साल के बच्चों का प्रवेश नहीं लेने पर NCPCR ने वाराणसी के जिलाधिकारी से मांगा जवाब

छावनी परिषद स्थित संत मैरी'ज कॉन्वेंट स्कूल ( St. Mary's Convent School) ने प्रवेश लेने से किया था इंकार। परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर लगाया था गुमराह करने का आरोप। विद्यालय ने अपनी नोटिस में एलकेजी और नर्सरी में बच्चों के प्रवेश की अधिकतम उम्र की सीमा का नहीं किया था जिक्र। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो 

वाराणसी। छावनी परिषद स्थित संत मैरी'ज कॉन्वेंट स्कूल ( St. Mary's Convent School) द्वारा एलकेजी और नर्सरी में पांच साल के बच्चों का प्रवेश लेने से इंकार करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने वाराणसी के जिलाधिकारी को सात दिनों के अंदर मामले की जांच कर उसपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही उसने जिला प्रशासन से पूरी जांच रिपोर्ट और उस पर की गई कार्रवाई (ATR) का ब्योरा तलब किया है लेकिन निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। 

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

St. Mary's Convent School ने LKG में पांच वर्षीय बच्चों का प्रवेश लेने से किया इंकार, परिजनों ने गुमराह करने का लगाया आरोप

विद्यालय की प्रवेश सूचना की नोटिस में उम्र की अधिकतम सीमा का नहीं किया गया है उल्लेख। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। स्थानीय छावनी इलाका स्थित संत मैरी कान्वेंट स्कूल ने 2017 में जन्म लेने वाले पांच वर्ष के बच्चों का एलकेजी में प्रवेश लेने से इंकार कर दिया है। हालांकि विद्यालय ने प्रवेश सूचना की अपनी नोटिस में ऐसा कोई प्रावधान या शर्त प्रकाशित नहीं किया था। एलकेजी में प्रवेश के लिए निर्धारित परीक्षा दिलाने गए अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन पर गुमराह कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

रविवार, 28 नवंबर 2021

हत्या और उत्पीड़न के खिलाफ कुम्हारों ने घेरा विधानसभा, सैकड़ों की हिरासत के बाद प्रशासन ने सुनी फरियाद

प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) ने भारतीय संविधान दिवस पर किया था आह्वान। कुम्हार (प्रजापति) अधिकार शौर्य संगठन, प्रजापति अंतरविश्वविद्यालयी विद्यार्थी (PIUS) और अखिल भारतीय प्रजापति (कुम्भकार) महासंघ, कुम्भार महासभा राजस्थान और रिहाई मंच का मिला था समर्थन। लोकबंधु भवन में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की वजह से तैनात हजारों पुलिस बल को चकमा देकर दर्जनों की संख्या में कुम्हारों ने ठीक विधानसभा के द्वार के सामने किया प्रदर्शन। पीएस4 प्रमुख छेदीलाल प्रजापति 'निराला' ने भाजपा की योगी सरकार पर जाति आधार पर कुम्हारों की हत्या कराने का लगाया आरोप। कहा- भाजपा की योगी सरकार में 60 से ज्यादा कुम्हारों की हो चुकी है हत्या। पिछले दो सालों के दौरान ही 15 वारदातों में हुई है 19 कुम्हारों की हत्या। जाति देखकर योगी सरकार देती है हत्या पीड़ितों को मुआवजा और नौकरी।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार के दौरान लगातार हो रही हत्या और उत्पीड़न को लेकर कुम्हारों ने भारतीय संविधान दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव किया। लोकबंधु भवन में चल रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनज़र मौके पर तैनात हजारों पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए दर्जनों की संख्या में विधानसभा पहुंचे कुम्हारों को पुलिस ने तुरंत ही हिरासत में ले लिया। इसे लेकर उनके बीच करीब आधे घंटे तक झड़प होती रही।

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

कुम्हारों की हत्या के खिलाफ पीएस4 ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का किया विरोध, मनाया काला दिवस

प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) ने भाजपा और उसकी सरकारों पर कुम्हारों की उपेक्षा का लगाया आरोप। कहा-भाजपा की योगी सरकार के दौरान 50 से ज्यादा कुम्हारों की चुकी है हत्या। जाति आधार पर हत्या के पीड़ितों को आर्थिक सहायकता और नौकरी दे रही भाजपा सरकार। कुम्हारों की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीएस4 और कुम्हार समुदाय आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा का करेगा बहिष्कार।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) ने सोमवार को मेंहदीगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का विरोध किया और 'काला दिवस' मनाया। समिति के प्रमुख छेदी लाल प्रजापति 'निराला' का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करीब दो दर्जन गांवों में कुम्हारों ने काली पट्टी बांधकर सामुहिक रूप से 'काला दिवस' मनाया। इसके अलावा कुम्हार समुदाय के लोगों ने चंदौली, मिर्जापुर और गाजीपुर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के विरोध में विभिन्न जगहों पर 'काला दिवस' मनाया। पीएस4 प्रमुख ने भाजपा और उसकी सरकारों को चेतावनी दी कि अगर कुम्हारों की हत्या, बलात्कार और उत्पीड़न के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने प्रदेश में मारे गए कुम्हारों के परिजनों को ब्राह्मण और बनिया समुदाय के पीड़ितों की तरह 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को 'ओएसडी' पद की नौकरी देने की मांग भी की।

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

चाक चलाने से कुम्हारों का विकास होने वाला नहींः वंशमणि वर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जगतपुर इंटर कॉलेज के खेल परिसर में आयोजित 'कुम्हार (प्रजापति) अधिकार शौर्य महासम्मेलन' में बतौर मुख्य अतिथि बोले मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री वंशमणि वर्मा। 

प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4), प्रजापति अंतर-विश्वविद्यालयी विद्यार्थी (पीआईयूएस) समूह और बरेका प्रजापति कर्मचारी कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुए महासम्मेलन में दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से शामिल हुए करीब पांच हजार कुम्हार और उनके नेता। 

reported by भुवाल यादव, संजय कुमार प्रजापति

वाराणसी। किसी भी पार्टी ने हमकों कुछ नहीं दिया। ऐसा इसलिए कि हमारे बीच एकता नहीं बन पाई। इसलिए सभी लोग एक होने की कोशिश कीजिए। प्रजापति समाज के सम्मेलन में किसी भी पार्टी और दल की बात मत कीजिए। पढ़ाई की बात कीजिए, लिखाई की बात कीजिए। हम लोग चाक और कुम्हार की बात हमेशा करते हैं। चाक चलाने से आपका विकास होने वाला नहीं है, चाहे आप एक हजार चाक चलाइए। अगर आप चाक चलाने की बात करेंगे तो आप सौ पोरसा नीचे चले जाएंगे, ऊपर उठने वाले नहीं है। चाक चलाने का जमाना चला गया। 

बुधवार, 15 सितंबर 2021

कुम्हार अधिकार शौर्य महासम्मेलन में सत्ता के साथ विपक्ष पर बरसे कुम्हार, आबादी के अनुपात में मांगी हिस्सेदारी

देशभक्त रत्नप्पा कुम्भार की जयंती पर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) और प्रजापति अंतर-विश्वविद्यालयी विद्यार्थी (PIUS)समूह ने संयुक्त रूप से जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में किया आयोजन। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कृषि मंत्री वंशमणि वर्मा और उत्तर प्रदेश ग्राम विकास विभाग के सेवानिवृत्त अपर महानिदेशक डॉ. वरदानी प्रजापति क्रमशः बतौर मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता हुए शामिल। कुम्हार महासभा के राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा भी हुए शामिल। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। भारतीय संविधान सभा के सदस्य, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री (गृह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति), पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा भरमप्पा कुम्भार की 113वीं जयंती पर जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में आज कुम्हार (प्रजापति) अधिकार शौर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) और प्रजापति अंतर-विश्वविद्यालयी विद्यार्थी (PIUS)समूह द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से हजारों कुम्हार और उनके नेता शामिल हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कुम्हार समुदाय के लोगों पर लगातार हो रहे हमलों पर चिंता जाहिर की। साथ ही उन्होंने कुम्हारों के उत्पीड़न, सुरक्षा और सरकार में भागीदारी के सवाल सत्ताधारी राजनीतिक पार्टियों समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। कुम्हार नेताओं ने सरकारी तंत्र में कुम्हारों समेत वंचित जातियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी वर्गों की सभी जातियों की जातिवार जनगणना कराने और उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण की मांग की। वक्ताओं ने कुम्हार समुदाय के लोगों पर दबंग जातियों द्वारा किए जा रहे हमलों को तुरंत रोकने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वे बड़ा आंदोलन करने लिए मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभिन्न सरकारों की होगी। 

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

देशभक्त रत्नप्पा कुम्भार जयंती: बनारस में पीएस4 कल करेगा‘कुम्हार (प्रजापति) अधिकार शौर्य महासम्मेलन'

जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में बुधवार को सुबह नौ बजे से आयोजित होगा कार्यक्रम । मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कृषि मंत्री वंशमणि वर्मा होंगे मुख्य अतिथि। राजस्थान कुम्हार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा, उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. वरदानी प्रजापति भी करेंगे शिरकत। प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) एवं प्रजापति अंतर-विश्वविद्यालयी विद्यार्थी (PIUS) समूह संयुक्त रूप से कर रहा कार्यक्रम का आयोजन। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। भारतीय संविधान सभा के सदस्य, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री (गृह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति), पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा भरमप्पा कुम्भार की 113वीं जयंती के अवसर पर प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) और प्रजापति अंतर-विश्वविद्यालयी विद्यार्थी (PIUS)समूह बुधवार को संयुक्त रूप से ‘कुम्हार (प्रजापति) अधिकार शौर्य महासम्मेलन' का आयोजन करेंगे। स्थानीय जगतपुर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में सुबह नौ बजे से होने वाले इस महासम्मेलन में दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार राज्यों से कुम्हार समुदाय की चर्चित शख्सियतें शामिल होंगी। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कृषि मंत्री वंशमणि वर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। प्रजापति शोषित समाज संघर्ष समिति (पीएस4) के प्रमुख छेदीलाल प्रजापति ‘निराला’ ने इस बात की जानकारी दी।

रविवार, 8 अगस्त 2021

रिहाई मंच ने की हृदय रोग से पीड़ित अतीकुर्रहमान की रिहाई की मांग


इलाज के लिए अंतरिम जमानत न दिए जाने को बताया अमानवीय

वनांचल एक्सप्रेस

लखनऊ। रिहाई मंच ने मथुरा जेल में बंद हृदय रोग से पीड़ित अतीकुर्रहमान को इलाज के लिए तत्काल रिहा करने की मांग की है। साथ ही, उसने अंतरिम ज़मानत न दिए जाने को अमानवीय और उसके जीवन के अधिकार का हनन बताया।

राष्ट्रीय ओबीसी दिवसः जाति जनगणना और भागीदारी की मांग को लेकर यूपी और बिहार में विरोध-प्रदर्शन, सपा और राजद ने भी खोला मोर्चा

उत्तर प्रदेश के बनारस, आजमगढ़, बिहार के भागलपुर, बिहपुर, सुल्तानपुर, मुंगेर में सामाजिक न्याय आंदोलन से जुड़े सामाजिक संगठनों ने निकाला विरोध मार्च। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ/पटना। जनगणना-2021 में सभी वर्गों की जातिवार गणना कराने, मीडिया, न्यायपालिका, निजी क्षेत्रों समेत सभी सरकारी तंत्रों में आबादी के अनुपात में ओबीसी को आरक्षण देने, एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण के प्रावधानों को संज्ञेय अपराध बनाने, सच्चर कमेटी की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करने, मंडल आयोग की सभी संस्तुतियों को लागू करने, सामान्य वर्ग की जातिवार सामाजिक और आर्थिक जनगणना कराने सरीखे मुद्दों को लेकर पिछड़ों, अल्पसंख्यों और दलितों ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने 7 अगस्त को राष्ट्रीय ओबीसी दिवस के रूप में मनाया। वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने मंडल आयोग की सभी संस्तुतियों को लागू करने और जाति-जनगणना कराने की मांग को लेकर सूबे के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जनगणना-2021 में सभी वर्गों की जातिवार जनगणना की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।

शनिवार, 7 अगस्त 2021

राष्ट्रीय ओबीसी दिवस: जाति जनगणना की मांग को लेकर पिछड़े आज करेंगे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

जनगणना-2021 में वर्गवार जातियों को गिनने की उठ रही मांग। विभिन्न बैनरों के तहत उत्तर प्रदेश और बिहार में आज होगा प्रदर्शन

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ/पटना। उत्तर प्रदेश और बिहार के कई सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक पार्टियों ने 7 अगस्त को राष्ट्रीय ओबीसी दिवस (नेशनल ओबीसी दिवस) के रूप में मनाने निर्णय लिया है। साथ ही वे आज जनगणना-2021 में वर्गवार सभी जातियों की गणना कराने के लिए देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी आज राज्य स्तर पर जाति जनगणना कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने आज सात सूत्रीय मांगों को लेकर सूबे के सभी जिलों में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने का ऐलान किया है जिसमें मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने और जाति जनगणना कराने की मांग प्रमुख है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने भी जाति-जनगणना कराने के निर्णय पर केंद्र की भाजपा सरकार का साथ देने की घोषणा की है।

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

पूर्व सांसद फूलन देवी की 10 हजार मूर्तियां लगाएगी VIP

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लौटन राम निषाद ने जनगणना-2021 में जातिवार और वर्गवार जनगणना कराने, ओबीसी को कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका, पदोन्नति, उच्च एवं केंद्रीय शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों और निजी क्षेत्रों में समानुपातिक कोटा लागू कराने के लिए आंदोलन करने की अपील  की है... 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ। विकासशील इंसान पार्टी (VIP)उत्तर प्रदेश में पूर्व सांसद फूलन देवी की 10 हजार मूर्तियां लगवाएगी। साथ ही वह फूलन देवी, ज्योतिबा फुले, डॉ. भीमराव आंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, बीपी मण्डल, बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा, छत्रपति शाहू जी महाराज, रामचरन निषाद, पेरियार ईवी रामास्वामी नायकर, रामस्वरूप वर्मा, ललई सिंह यादव, राष्ट्रमाता साबित्री बाई फुले, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, स्वामी ब्रह्मानन्द लोधी आदि बहुजन समाज के पुरुषों का एक लाख फोटो वितरित करेगी।

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

NEET के AIQ में OBC के 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ सवर्णों का 10 प्रतिशत EWS कोटा वर्तमान सत्र से होगा लागू

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर की घोषणा। वर्तमान शैक्षित सत्र में ही योग्य अभ्यर्थियों को मिलेगा इसका लाभ।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) के अखिल भारतीय कोटा (AIQ) की सीटों में अन्य पिछड़ा वर्ग का 27 प्रतिशत और  सवर्णों के EWS कोटा का 10 प्रतिशत आरक्षण इसी शैक्षिक सत्र से लागू होगा। केंद्रीय  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज एक विज्ञप्ति में इस निर्णय की जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार,  वर्ष 1986 के अखिल भारतीय कोटा (AIQ)योजना के तहत ये आरक्षण उपलब्ध कराया जाएगा और  स्नातक एवं स्नातकोत्तर चिकित्सकीय पाठ्यक्रमों (MBBS/MD/MS/Diploma/BDS/MDS) में ही छात्रों को इसका फायदा मिलेगा। मंत्रालय का कहना है कि इससे 5,550 छात्रों को फायदा होगा जिनमें 4000 (1500 एमबीबीएस और 2500 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम) अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र शामिल होंगे। 

बुधवार, 28 जुलाई 2021

तुम कन्नौज के चमार हो और मैं बनारसी ठाकुर...

चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अनिल कुमार ने पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) पर लगाया जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप। वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक और वाराणसी मंडल के पुलिस महानिरीक्षक समेत पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर की शिकायत। शासन के उच्चाधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को भी भेजी प्रतियां।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

"तुम कन्नौज के चमार हो और मैं बनारसी ठाकुर हूं, ठाकुरों की सरकार है। तुम्हारे जैसे लोग हमारे घर कूड़ा फेंकते हैं। एसपी, आईजी, डीआईजी, एडीजी मेरे जेब में रहते हैं। आरआई हूं। मैं ही सारी खरीददारी करता हूं और एसपी, एएसपी लाइन, सीओ लाइन हमारे कारिंदे होते हैं जो मैं चाहूं, वही रजिस्टर मैं दिखाता हूं। जो नहीं चाहता हूं, उसे नहीं दिखाता हूं। मदों में नियुक्त अभि. कर्मचारीगण के रजिस्टर के बारे में पूछने वाले तुम कौन हो। एसपी आईजी, डीआईजी, एडीजी पूछेंगे, तुम कौन हो?"

मप्र में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण लागू करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, कई घायल, हजारों गिरफ्तार

ओबीसी महासभा के बैनर तले लोग मुख्यमंत्री आवास का कर रहे थे घेराव। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह समेत हजारों गिरफ्तार।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

भोपाल। मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 27 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन कर रहे ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया जिसमें दर्जनों घायल हो गए। पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास को घेरने जा रहे हजारों लोगों को विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया है। इसमें ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुुुमार भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ओबीसी महासभा के आह्वान पर मुख्यमंत्री कार्यालय को घेरने जा रहे भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह और उनके सैकड़ों समर्थकों को पुलिस ने रास्ते में ही गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। 

OBC आरक्षणः केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ पिछड़ों ने किया देशव्यापी प्रदर्शन, आबादी के अनुपात में मांगा आरक्षण

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस (26 जुलाई) के मौके पर 'सामाजिक न्याय आंदोलन' के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में पिछड़ों ने भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकारों के खिलाफ सड़कों पर खोला मोर्चा। नीट (NEET) के अखिल भारतीय कोटा के तहत राज्यों द्वारा समर्पित सीटों में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण देने, आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन को संज्ञेय अपराध बनाने, जातिवार जनगणना कराने, आबादी के अनुपात में ओबीसी को आरक्षण देने और सामान्य वर्ग का आतिवार सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना कराने की मांग।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस (26 जुलाई) पर अन्य पिछड़ा वर्ग के विभिन्न संगठनों ने सोमवार को 'सामाजिक न्याय आंदोलन' के तहत देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) के अखिल भारतीय कोटा (AIQ) में राज्यों की समर्पित सीटों पर OBC का 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने, आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन को संज्ञेय अपराध बनाने, जनगणना-2021 में सभी वर्गों की जातिवार जनगणना कराने, आबादी के अनुपात में ओबीसी आरक्षण लागू करने और सामान्य वर्ग की जातिवार सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना कराने की मांग की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उसके राजनीतिक धड़े भारतीय जनता पार्टी (BJP)पर अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया।

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

OBC आरक्षणः बनारस में मोदी सरकार के खिलाफ पिछड़ों का विरोध-प्रदर्शन, NEET में AIQ की सीटों पर मांगा 27 प्रतिशत आरक्षण

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस (26 जुलाई) के मौके पिछड़े छात्रों और समाजसेवियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में फूंका सामाजिक न्याय आंदोलन का बिगुल। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में की NEET के AIQ के तहत राज्यों की समर्पित सीटों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन को संज्ञेय अपराध बनाने, जनगणना-2021 में सभी वर्गों की जातिवार जनगणना कराने, आबादी के अनुपात में ओबीसी आरक्षण लागू करने और सामान्य वर्ग की जातिवार सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना कराने की मांग।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस के मौके पर पिछड़े छात्रों और समाजसेवियों ने सोमवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)के सिंह द्वार के सामने भाजपा की अगुआई वाली केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ 'सामाजिक न्याय आंदोलन' के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन किया और संत रविदास गेट तक विरोध मार्च भी निकाला। इस दौरान उन्होंने भाजपा और आरएसएस की अगुआई वाली केंद्र और राज्य सरकारों पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)के संवैधानिक आरक्षण पर हमला करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने  NEET के AIQ में राज्यों की समर्पित सीटों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन को संज्ञेय अपराध बनाने, जनगणना-2021 में सभी वर्गों की जातिवार जनगणना कराने, आबादी के अनुपात में ओबीसी आरक्षण लागू करने, सामान्य वर्ग की जातिवार सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना कराने की मांग की। 

सोमवार, 26 जुलाई 2021

OBC आरक्षण पर NCBC का घेराव आज, कल सांसदों को सौंपा जाएगा मांग-पत्र

दिल्ली में रविवार को हुए महाजुटान में ओबीसी अधिकारों के 9 अहम मुद्दों पर हुआ व्यापक विमर्श।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

नई दिल्ली: ओबीसी संगठनों ने नीट में आरक्षण के मसले पर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। सामाजिक परिवर्तन गठबंधन के तत्वाधान में दिल्ली के आंध्रप्रदेश भवन में देशभर के सभी ओबीसी संगठनों की बैठक पूर्व जस्टिस वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता व पूर्व जस्टिस वी ईश्वरैया  के संयोजकत्व में संपन्न हुई। जिसमें ओबीसी अधिकार से जुड़े 9 मुद्दों पर व्यापक विमर्श हुआ। जाति जनगणना और नीट एग्जाम में ओबीसी को आरक्षण के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। 

रविवार, 25 जुलाई 2021

OBC आरक्षण पर हमले के खिलाफ कल होगा विरोध-प्रदर्शन, NEET के AIQ में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस (26 जुलाई) पर आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन को संज्ञेय अपराध बनाने, जनगणना-2021 में सभी वर्गों की जातिवार जनगणना कराने, आबादी के अनुपात में ओबीसी आरक्षण लागू करने और सामान्य वर्ग की जातिवार सामाजिक और आर्थिक जनगणना कराने की उठेगी मांग। महान समाज सुधारक छत्रपति शाहु जी महाराज ने 26 जुलाई 1902 को अपनी रियासत कोल्हापुर की सरकारी नौकरियों में वंचितों को पहली बार दिया था 50 प्रतिशत आरक्षण।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी/पटना/भागलपुर/। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP)की अगुआई वाली केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ पिछड़े और दलित कल सामाजिक न्याय आंदोलन के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही वे नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET) के अखिल भारतीय कोटा (AIQ) में राज्यों की समर्पित सीटों पर OBC का 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने, आरक्षण के प्रावधानों के उल्लंघन को संज्ञेय अपराध बनाने, जनगणना-2021 में सभी वर्गों की जातिवार जनगणना कराने, आबादी के अनुपात में ओबीसी आरक्षण लागू करने और सामान्य वर्ग की जातिवार सामाजिक और आर्थिक जनगणना कराने की मांग करेंगे। 'वनांचल एक्सप्रेस' को अभी तक मिली सूचना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत बिहार के भागलपुर, मुंगेर, बांका, अरवल, खगड़िया, बेगुसराय और पटना में लोग कल सड़कों पर उतरेंगे और केंद्र एवं राज्य सरकारों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएंगे।

शनिवार, 24 जुलाई 2021

HCU और JCU समेत 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों को मिले नए कुलपति, बनारस निवासी डॉ. आलोक कुमार चक्रवाल को GGU की कमान

22 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुलपतियों के पद थे खाली। राज्य सभा में उठा था कुलपतियों की नियुक्ति का मामला। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को राज्यसभा में दी थी इसकी जानकारी। उसी तिथि में जारी हुआ नियुक्ति-पत्र।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में कुलपतियों और अध्यक्षों के खाली पदों का मामला उठने के बाद हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय और झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्त हो गई है। बनारस निवासी और गुजरात के सौराष्ट्र विश्वविद्यालय में प्रोफेसर (डॉ.) आलोक कुमार चक्रवाल को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है। हालांकि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) समेत 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों को अभी भी अपने कुलपतियों के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

GROUND REPORT: बनारस के केराकतपुर गांव में दलितों और पिछड़ों की हो रही जातिगत घेराबंदी, खौफ में जी रहे लोग

खौफ के साया में जी रहे कुम्हार-धोबी बस्ती के लोग। भूमिहार बहुल गांव में चारों तरफ भूमिहारों से घिरी है बस्ती। एक सप्ताह पहले भूमिहारों की बस्ती में प्लंबर कन्हैया लाल प्रजापति की दिन-दहाड़े गोली मारकर कर दी गई थी हत्या।

reported by SHIV DAS

त 13 जुलाई की सुबह करीब नौ बजे थे। बनारस के केराकतपुर गांव निवासी माया प्रजापति की हंसी-खुशी जिंदगी अचानक मातम में बदल गई। उनके पति कन्हैया लाल प्रजापति को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दिन-दहाड़े हुई इस हत्या से उन्हें ऐसा सदमा लगा कि एक सप्ताह बाद भी उनकी जुबां से बस यही शब्द निकल रहे हैं- हमके बंदूक दे दा जा...हथियरवा मारके हमरे कन्हैया के चल गइनअ... 

सोमवार, 19 जुलाई 2021

आंकड़ों में मत उलझाओ, रोजग़ार कहां है ये बतलाओ के नारे के साथ होगा बेरोजगारों का आंदोलन

सूबे में खाली 25लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती पर हुई चर्चा। सम्मान जनक रोजग़ार नहीं देने पर प्रतिमाह 10 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की भी मांग उठी।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी से जूझ रहे नौजवानों के मुद्दों पर रविवार को डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI)के स्थानीय कार्यालय में छात्र-युवा रोजगार अधिकार मोर्चा की एक बैठक हुई। इसमें सूबे के अंदर रोजगार के मुद्दे पर एक आंदोलन खड़ा करने की चर्चा हुई।  

राष्ट्रीय निषाद संघ 31 अगस्त को करेगा प्रदर्शन, केंद्र और राज्य सरकार पर जाति आधार पर उत्पीड़न का आरोप

सूबे की 17 अति-पिछड़ी जातियों निषाद, मछुआ, मल्लाह, केवट, बिन्द, धीवर, तुरहा, गोंडिया, रैकवार, मांझी, कहार, राजभर, कुम्हार आदि जातियों को अनुसूचित जाति के तहत आरक्षण देने सम्बन्धी प्रस्ताव को वापस लेने के खिलाफ राष्ट्रीय निषाद संघ आगामी 31 अगस्त को लखनऊ स्थित जीपीओ पार्क में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ करेगा प्रदर्शन। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ। राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव और विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम निषाद ने भाजपा की अगुआई वाली केन्द्र और प्रदेश सरकार पर मझवार, तुरैहा, गोंड, खरवार, बेलदार, पासी, तड़माली के साथ भेदभाव और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में इन जातियों का बड़े पैमाने पर शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्हें उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

रविवार, 18 जुलाई 2021

चंदौली की किशोरी से गैंगरेप और हत्या के मामले की हो सीबीआई जांच: अमिताभ ठाकुर

उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को अमिताभ ठाकुर एवं डॉ नूतन ठाकुर ने लिखा पत्र। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जबरिया सेवानिवृत्त किए गए पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर तथा उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर ने चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। उन्होंने ऐसा करने के पीछे चंदौली पुलिस पर आरोपियों के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने गृह विभाग के अपर सचिव को लिखे पत्र में साफ कहा है कि आरोपी रसूखदार हैं और चंदौली पुलिस की जांच में कोई भी न्याय संभव दिखाई नहीं देता है। 

शनिवार, 17 जुलाई 2021

प्लंबर हत्याकांडः मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, पीड़ित को नहीं मिली कोई सरकारी इमदाद

लोहता थाना क्षेत्र के कराकतपुर गांव में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी बृजेश कुमार सिंह को चुरामनपुर स्थित कृषि भवन के पास से किया गिरफ्तार। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कराकतपुर गांव में बत्तीस वर्षीय प्लंबर कन्हैया लाल प्रजापति की दिनदहाड़े हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को पुलिस को चकमा देते हुए एससी-एसटी कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया जबकि मामले में एक अन्य आरोपी बृजेश कुमार सिंह को लोहता थाना पुलिस ने चुरामनपुर स्थित कृषि भवन के पास से गिरफ्तार किया। अभी भी तीन नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वहीं, जिला प्रशासन के आश्वासनों के बावजूद पीड़ित परिवार को अभी कोई सहायता मुहैया नहीं कराई गई है। 

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

EXCLUSIVE: रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह के करीबी पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह पर FIR, किशोरी से गैंग रेप और हत्या का आरोप

घेरे में शिवेंद्र प्रताप सिंह
पास्को कानून के तहत गठित विशेष न्यायालय के आदेश पर बबुरी थाना पुलिस ने गत बुधवार को दर्ज किया एफआईआर। चकिया विकास खंड के पूर्व प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह, अजय पाठक और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा-120बी (साजिश), 176डी (सामुहिक दुष्कर्म) और 302 (हत्या) समेत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 की धारा-3 और 4 के तहत आरोप। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

चंदौली। रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह के करीबी और चकिया के पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बबुरी थाना में किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के आरोपों में प्रथम सूचना रपट (एफआईआर) दर्ज हुई है। गत बुधवार को दर्ज एफआईआर में शिवेंद्र प्रताप सिंह के करीबी और अकोढ़वा गांव निवासी अजय पाठक का नाम भी शामिल है। इनके अलावा बबुरी थाना क्षेत्र के कुछ अज्ञात लोगों को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। यह एफआईआर पास्को कानून के तहत गठित चंदौली की विशेष अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है। 

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

बनारस: प्लंबर हत्याकांड में लाठी और बंदूक के बल पर प्रशासन ने 28 घंटे बाद कराया शव का अंतिम संस्कार

मृतक कन्हैया लाल प्रजापति के परिजनों की मर्जी के खिलाफ प्रशासन ने हरिश्चंद्र घाट पर  कराया शव का दाह संस्कार। परिजन और ग्रामीण बुधवार को घर के सामने सड़क पर शव को रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी, 50 लाख रुपये का मुआवजा, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक के निलंबन की कर रहे थे मांग। 

reported by SHIV DAS

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस दौरे के चंद घंटों पहले जिला प्रशासन ने उनके संसदीय क्षेत्र के कराकतपुर गांव में अपना तानाशाही रवैया दिखाया। उसने बुधवार को लोहता थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीटर अखिलेश सिंह की गोली के शिकार प्लंबर कन्हैया लाल प्रजापति के शव का अंतिम संस्कार पुलिस की लाठी और बंदूक के बल पर परिजनों की मर्जी के खिलाफ कराया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद भागीदारी पार्टी (पी) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. महेश चंद्र प्रजापति और चंदौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार राम गोविंद प्रजापति समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों संग ग्रामीण बुधवार को घर के सामने सड़क पर शव को रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी, 50 लाख रुपये का मुआवजा, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक के निलंबन की मांग कर रहे थे। इस वजह से घटना के 28 घंटे बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था। गत मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे घटी घटना के करीब चार घंटे बाद बनारस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद भी ना ही हत्यारों की गिरफ्तारी हुई थी और ना ही परिजनों को बतौर सहायता एक भी रुपया मिला था।

मंगलवार, 13 जुलाई 2021

बनारस में योगी आदित्यनाथ को हिस्ट्री शीटर की 'सलामी', दिनदहाड़े प्लम्बर की गोली मारकर हत्या

मुख्यमंत्री के आने से करीब चार घंटे पहले हिस्ट्री शीटर अखिलेश सिंह ने घटना को दिया अंजाम। लोहता थाना क्षेत्र के कराकतपुर गांव की घटना। हत्या, हत्या का प्रयास और साजिश के तहत पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर। मामले में हल्का प्रभारी निलंबित। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीटर अखिलेश सिंह ने आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे डाली। बनारस में मुख्यमंत्री के पहुंचने से करीब चार घंटे पहले उसने लोहता थाना क्षेत्र के कराकतपुर गांव में दिनदहाड़े तैंतीस वर्षीय प्लम्बर कन्हैयालाल प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। दिनदहाड़े हुए इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों संग वाराणसी-भदोही राज्यमार्ग जाम कर दिया और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। 

बुधवार, 7 जुलाई 2021

बनारस में भाजपा सरकार पर फूटा छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का गुस्सा, स्टैन स्वामी की मौत को बताया 'राज्य प्रायोजित हत्या'

प्रतिरोध सभा में वक्ताओं ने की सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई की मांग

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी।आदिवासी अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले फादर स्टैन स्वामी की 'राज्य प्रयोजित हत्या' के खिलाफ आज लंका स्थित बीएचयू गेट के सामने एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने यूएपीए, एनएसए जैसे कानूनों को रद्द करने, सभी राजनैतिक कैदियों को रिहा करने, मजदूर और आदिवासी संगठनों पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस लेने की मांग की।

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

EXCLUSIVE: BHU के कुलाधिपति और सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय के खिलाफ FIR, धोखाधड़ी, बेईमानी और फर्जीवाड़े का आरोप

मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र में हजारों बीघा भूमि हड़पने के मामले में कांग्रेस के पूर्व एमएलसी राजेश पति त्रिपाठी और पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी समेत 42 लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में गिरधर मालवीय का नाम भी शामिल। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्थापक और भारत रत्न पं मदन मोहन मालवीय के पोते हैं आरोपी सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय। गिरधर मालवीय के पिता और पूर्व कांग्रेस सांसद पं. गोविन्द मालवीय भी रह चुके हैं बीएचयू के कुलपति।  

 reported by Shiv Das

वाराणसी। मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र में हजारों बीघा भूमि हड़पने के मामले में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। मड़िहान थाना में कांग्रेस के पूर्व एमएलसी राजेश पति त्रिपाठी और पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी समेत 42 लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में गिरधर मालवीय का नाम भी शामिल है। सभी पर भारतीय दंड विधान की धारा-419, 420, 467, 468 और 471 के तहत धोखाधड़ी, बेईमानी और फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। आरोपी गिरधर मालवीय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, पूर्व कुलपति और भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय के पोते हैं। गिरधर मालवीय के पिता पं. गोविंद मालवीय भी बीएचयू के कुलपति और सुल्तानपुर से कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं। गोपालपुर संयुक्त कृषि सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव बैजनाथ सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की। हालांकि उन्होंने समिति और उसके सदस्यों के खिलाफ शासन के निर्देश पर दर्ज की गई एफआईआर की कार्रवाई को एकपक्षीय और दुर्भावनापूर्ण करार दिया। 

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

कांग्रेस के पूर्व MLC राजेश पति त्रिपाठी और पूर्व MLA ललितेश पति त्रिपाठी समेत 42 लोगों पर FIR

राजेश पति त्रिपाठी एवं ललितेश पति त्रिपाठी
मिर्जापुर के मड़िहान थाना में धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज हुई एफआईआर। गोपालपुर स्थित करीब 9000 बीघा की भूमि के प्रबंधन के लिए बनी सोसायटी के मामले में दर्ज हुई एफआईआर।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित करीब 9000 बीघा भूमि के प्रबंधन के लिए बनी गोपालपुर कृषि सहकारी समिति लिमिटेड के मामले में कांग्रेस के पूर्व एमएलसी राजेश पति त्रिपाठी और पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी समेत कुल 42 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज की। इनमें पांच महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। राजेश पति त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पोते हैं। वही ललितेश पति त्रिपाठी आरोपी राजेश पति त्रिपाठी के बेटे और कमलापति त्रिपाठी के परपोते हैं।

बुधवार, 30 जून 2021

शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले के खिलाफ नौजवानों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आवास पर किया प्रदर्शन, लाठीचार्ज, कई घायल, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का मामला।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण नियमों की अनदेखी (आरक्षण घोटाला) के खिलाफ छात्रों और नौजवानों ने आज उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों और नौजवानों पर लाठीचार्ज किया जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर अन्य किसी स्थान पर ले गई। 

सोमवार, 28 जून 2021

दीपिका कुमारी और बिरसा, एकलव्य, कर्ण की जोखिम भरी परंपरा

दीपिका भी मानेंगी कि उनकी तीरंदाजी में वह जोखिम नहीं है बिरसा, एकलव्य, कर्ण या मेरे तीरंदाजी करियर में रहा है...

written by Rangnath Singh

दीपिका ने जब से तीरंदाजी में तीन सोना जीता है तब से उनपर लिखना चाह रहा हूँ लेकिन संकोच हो रहा था। भारत में फैशन तो क्रिकेट-फुटबॉल पर लिखकर कूल दिखने का है लेकिन ठण्डे लोग मुझे अच्छे नहीं लगते। दूसरी तरफ सोने का बाजार भाव और भारतीय संस्कृति में तीर-धनुष का इतिहास मुझे बार-बार कुरेद रहे थे कि दीपिका पर लिखना बनता है। 

COVID-19: अतिथि शिक्षक संघ ने केन्द्र और दिल्ली सरकार को लिखा पत्र, महामारी के शिकार अतिथि शिक्षकों के लिए मांगा मुआवजा

मेडिकल और पूरा चिकित्सीय खर्च वहन करने के साथ मृतक आश्रितों को हर मार 10,000 रुपये देने की भी मांग।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

दिल्ली विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर भेदभाव और शोषण का आरोप लगाया है। साथ ही उसने केंद्र और दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर कोरोना महामारी से ग्रसित अतिथि शिक्षकों के इलाज और मेडिकल का पूरा खर्च वहन करने के साथ इस बीमारी से मरे अतिथि शिक्षकों के परिजनों को हर माह 10000 रुपए देने की मांग की है। 

शुक्रवार, 25 जून 2021

कुम्हारी कला प्रशिक्षण योजना: टरेनी हम जाके दो दिन-चार दिन दे देब लेकिन पैसा न दे पाइब

लक्ष्मण प्रसाद प्रजापति
पूर्वांचल के अधिकतर जनपदों में कुम्हारों को नहीं बंटा है विद्युत चाक। कुम्हारों को निःशुल्क कुम्हारी कला का प्रशिक्षण दिए जाने की उठी मांग। मोदी सरकार की कुम्हारी कला प्रशिक्षण योजना पर बिफरे कुम्हार, कहा- कुम्हारों को मुख्यधारा से नहीं जोड़ना चाहती भाजपा सरकार

reported by Shiv Das Prajapati

"नाहीं, हमशे न सपरी...अरे कहां पावल जाई बाइस हजार...गोड़े के अपही बाटी...चाक मिलल नाहीं बा...देखा चाक मिलल नाहीं बा...देखा इहै धीरे-धीरे चलत बा...हम कितना सपराइब।" 

यह कहना है सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के बहुअरा गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद प्रजापति का। वह घर पर मिट्टी से पुरवा, परई, दीया, हड़िया, गगरी, घड़ा आदि बनाने का काम करते हैं। इसे बनाने के लिए उनके पास पत्थर की पारंपरिक चाक है। इसे चलाने में उन्हें बहुत ही ताकत लगानी पड़ती है। वह उम्र के करीब 58वें साल में जिंदगी गुजार रहे हैं। ढलती उम्र उन्हें पत्थर की भारी पारंपरिक चाक चलाने में परेशानी भी खड़ा करती है। इससे उपजी चिंता की लकीरें उनके माथे पर साफ झलकती हैं।

गुरुवार, 24 जून 2021

कुम्हारों से 22 हजार रुपये लेकर कुम्हारी कला सीखाएगी और स्वरोजगार कराएगी भाजपा सरकार

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के वाराणसी मंडल कार्यालय ने प्रकाशित किया विज्ञापन। इसके तहत आने वाले 12 जिलों के कुम्हारों से मांगा आवेदन।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। प्लास्टिक, फाइबर और पन्नी की वजह से दम तोड़ रही कुम्हारी कला को सीखानेे और स्वरोजगार कराने के लिए भाजपा की केंद्र सरकार ने इच्छुक कुम्हारी कला कारीगरों यानी कुम्हारों से 22 हजार रुपये लेने का निर्देश दिया है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के वाराणसी मंडल कार्यालय ने विज्ञापन जारी कर पूर्वांचल के 12 जिलों के कुम्हारों से आवेदन मांगा है। 

फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों पर नौकरी कर रहे आठ शिक्षक बर्खास्त, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड की जांच में कम या नहीं मिली शासन द्वारा निर्धारित दिव्यांगता। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों पर नौकरी कर रहे आठ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है लेकिन इन प्रमाण-पत्रों को जारी और सत्यापन करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड की जांच रिपोर्ट के बाद शिक्षकों की बर्खास्तगी की गई है। साथ ही जिलाधिकारी ने बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। बर्खास्त शिक्षकों द्वारा वेतन के रूप में ली गई धनराशि की वसूली भी होगी।

बुधवार, 23 जून 2021

डॉली मौर्या प्रकरण: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने DGP से मांगा ATR, FIR के लिए अमिताभ ठाकुर ने लिखी चिट्ठी

जबरिया बर्खास्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उऩकी पत्नी ने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक को चौथी बार लिखा पत्र। तत्काल FIR दर्ज करने और गंगा से शव निकलवाकर उसका पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो 

वाराणसी। चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़वा गांव की किशोरी डॉली मौर्या की सोनभद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। किशोरी के दादा रघुनंदन मौर्या के पत्र पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश शासन के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में एक्शन टैकेन रिपोर्ट (ATR) मांगा है। वहीं प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जबरन सेवानिवृत्त किए गए आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने वाराणसी परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक को चौथी बार पत्र लिखकर गंगा से किशोरी के शव को निकलवा कर पोस्टमॉर्टम कराने और मामले में तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

मंगलवार, 22 जून 2021

EXCLUSIVE डॉली मौर्या प्रकरणः पुलिस ने बोला झूठ!, 'साज़िश, रेप और हत्या' के मिल रहे 'सुबूत', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के करीबी पर लगा आरोप

मृतक डॉली मौर्या
सृकृत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के सिपाही ने मधुपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक किशोरी को कराया था भर्ती। जिला संयुक्त चिकित्सालय में किशोरी की मौत के बाद पोस्टमार्टम नहीं होने में भी पुलिस की भूमिका संदिग्ध। चंदौली के सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का करीबी है आरोपी शिवेंद्र प्रताप सिंह। चकिया विकासखंड का ब्लॉक प्रमुख है आरोपी। 

reported by SHIV DAS 

"लॉक-डाउन की वजह से मैं दुकान बंद कर रहा था। तभी एक किशोरी साइकिल खड़ी कर बगल की दुकान के चबुतरे पर आकर बैठ गई। वह दुकान बंद थी। रात का समय था और लड़की थी तो मैंने जाकर पूछा, 'बेटी तुम कहां जाओगी? उसने गुस्से में जवाब दिया, 'मैं कहीं भी जाऊं, आपसे मतलब? फिर मैंने उससे उसका घर और पता पूछा लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। मैं पूछ ही रहा था कि वहां और लोग इकट्ठा हो गए। अचानक वह उल्टी करने लगी। सभी लोग घबरा गए।" 

खबर का असरः वनांचल एक्सप्रेस पर खबर प्रकाशित होने के बाद दुरुस्त हुआ किसान के खेत में बांस-बल्ली के सहारे झुका विद्युत पोल

ग्राम प्रधान ने गड्ढा खोदने वाले मजदूरों की किया भुगतान। ग्रामीणों ने विद्युत पोल लगाने में लाइनमैन का किया सहयोग। 

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। वनांचल एक्सप्रेस की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत बहुअरा निवासी किसान राम हरक के खेत में बांस-बल्ली के सहारे झुका और विद्युत आपूर्ति कर रहा विद्युत पोल आज दुरुस्त हो गया। हालांकि विद्युत विभाग द्वारा इसे दुरुस्त करने की कवायद www.vananchalexpress.com पर गत 19 जून को 'सोनभद्र में किसानों और राहगीरों की जिंदगी से खेल रहा विद्युत विभाग, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई' शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटों बाद ही शुरू हो गई थी।

रविवार, 20 जून 2021

आजमगढ़ में पत्रकार पर हमला, हमलावर बोले- तुम्हारी पत्रकारिता और तुम्हें मिटाकर रहेंगे

पत्रकार बृजेंद्र बी. यादव
The Live TV, HW News Network, National Janmat आदि न्यूज चैनलों के लिए स्वतंत्र पत्रकारिता करने वाले पत्रकार बृजेंद्र बी. यादव ने दलितों की जमीन कब्जा करने पर हमलावरों के खिलाफ किया था रिपोर्ट।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

वाराणसी। आजमगढ़ में द लाइव टीवी, एचडब्ल्यू न्यूज नेटवर्क, नेशनल जनमत, इंडिया वॉच, न्यूज एक्सप्रेस आदि समाचार माध्यमों के लिए स्वतंत्र रूप से रिपोर्ट करने वाले पत्रकार बृजेंद्र बी. यादव पर गत 16 जून को हमला हुआ जिसमें वह बुरी तरह से चोटिल हो गए। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा-147, 323, 504, 506 और 452 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि पुलिस ने मूल तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं किया है और हल्की धाराएं लगाई हैं।

अभी-अभीः दो बच्चों संग मां कुआं में कूदी, बच्चों की मौत

रायपुर थाना पुलिस महिला को बता रही मानसिक रूप से विक्षिप्त।

वनांचल एक्सप्रेस ब्यूरो

सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र के झरना अमकोन गांव में आज सुबह एक महिला दो बच्चों के साथ कुआं में कूद गई। इससे उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई। हालांकि वह बच गई। पुलिस की मानें तो महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

खबर IMPACT: मृतक अनिल कुमार के घर पहुंचा प्रशासन, 50 किलो राशन और 5000 रुपये की मिली मदद

मृतक अनिल कुमार के घर पहंची प्रशासन की टीम
जिला आपूर्ति अधिकारी का दावा- दो दिनों में पीड़ित परिवार को मिल जाएगा संशोधित नया राशन कार्ड। प्रशासन ने एक सप्ताह के अंदर आवास स्वीकृत करने का दिया भरोसा। 

reported by SHIV DAS

सोनभद्र। 'वनांचल एक्सप्रेस' पर शुक्रवार को प्रकाशित खबर 'पैसे के अभाव में रास्ते पर घंटों पड़ा रहा मजदूर का शव, मुसलमानों संग ग्रामीणों ने चंदे से किया दाह संस्कार' का उसी दिन असर दिखा। www.vananchalexpress.com पर यह खबर प्रकाशित होने के करीब दो घंटे बाद ही जिला प्रशासन की टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंची और मामले की पड़ताल की। रॉबर्ट्सगंज विकासखंड के ग्राम प्रधान रमेश यादव उर्फ हड़बड़ी प्रधान और कोटेदार गुलाब गुप्ता के साथ मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने पीड़ित परिवार को 50 किलो राशन दिलाया। ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत की ओर से पीड़ित परिवार को 5000 रुपये की आर्थिक मदद की।

शनिवार, 19 जून 2021

सोनभद्र में किसानों और राहगीरों की जिंदगी से खेल रहा विद्युत विभाग, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई

बहुअरा निवासी किसान राम हरक
विद्युत उपभोक्ताओं को चंदा लगाकर कराना पड़ रहा विद्युत विभाग का काम, अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं से कर रहे अवैध वसूली।

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (विद्युत विभाग) के अधीन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारी और कर्मचारी सोनभद्र में किसानों, राहगीरों और विद्युत उपभोक्ताओं की ज़िंदगी से खेल रहे हैं। विद्युत उपभोक्ताओं और पीड़ितों की बार-बार शिकायतों के बाद भी उनकी समस्याएं हल नहीं हो रही हैं। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्रीय सांसद का लिखित आदेश भी मानने से इन्कार कर दे रहे हैं। मजबूरन उपभोक्ताओं को चंदा लगाकर विद्युत विभाग का काम कराना पड़ रहा है। विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार बिजली बिल और सुविधा शुल्क के नाम पर विद्युत उपभोक्ताओं से मनमाना वसूली करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। पढ़िए ऐसे ही जमीनी हकीकतों को रू-ब-रू कराती वरिष्ठ पत्रकार  SHIV DAS की यह रिपोर्ट:

शुक्रवार, 18 जून 2021

पैसे के अभाव में रास्ते पर घंटों पड़ा रहा मजदूर का शव, मुसलमानों संग ग्रामीणों ने चंदे से किया दाह संस्कार

खेखड़ा गांव निवासी मजदूर अनिल कुमार की बृहस्पतिवार को हो गई थी मौत। मृतक के परिवार को दो महीने से नहीं मिला है राशन। नया राशन कार्ड बनाने के नाम पर कोटेदार ने अपने पास रखा है पुराना राशन कार्ड। 

reported by SHIV DAS

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव में पैसे के अभाव में एक मजदूर का शव रास्ते में घंटों पड़ा रहा लेकिन सूचना देने के बाद भी जिला प्रशासन का कोई कारिंदा मौके पर नहीं पहुंचा। बाद में ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मजदूर के शव का दाह संस्कार किया जिसमें मुसलमानों ने भी आगे बढ़कर सहयोग किया।